उदित वाणी, जमशेदपुरः जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्लेसमेंट सेल की ओर से शुक्रवार को रोजगार पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें वे फेयरर एकेडमी की ओर से सहयोग किया गया. महाविद्यालय के कांफ्रेस हॉल में हुए सेमिनार में संस्था की संस्थापक नेहा गुप्ता ने नए रोजगार उपलब्ध कराने के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य डॉ. अमर सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए महाविद्यालय द्वारा समय-समय पर कई कार्यक्रम किए जाते हैं. आयोजन कॉलेज के प्लेसमेंट सेल की संयोजिका डॉ. अंतरा कुमारी ने किया. इसमें अंतरराष्ट्रीय पायलट कैप्टन प्रबुल विश्वास ने एविएशन से जुड़े अवसर एवं प्रशिक्षण के बारे में बताया.
उन्होंने बताया कि इस एकेडमी के माध्यम से एसबीआई, आईडीएफसी बैंक, एचडीएएफसी में प्लेसमेंट किया जा चुका है. इसकी पुष्टि सुमन मंडल द्वारा की गई, जो कि वर्तमान में दिल्ली एयरपोर्ट पर कार्यरत हैं. कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. अमर सिंह, ब्रजेश कुमार, बर्सर अशोक कुमार रवानी, डॉ. अंतरा कुमारी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. नीता सहाय, डॉ. दुर्गा तामसोय, स्वरूप मिश्रा, मुस्ताक अहमद आदि शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।