ऐसे प्रेशर में कभी पढ़ाई नहीं की, नंबरों की रेस में कोई खास रूचि नहीं है, बाइक-कार चलाना पसंद है और फिटनेस लवर्स हूं
उदित वाणी, जमशेदपुर: लिटिल फ्लावर स्कूल टेल्को का इस साल रिकॉर्डतोड़ परफॉर्मेंस रहा है. बारहवीं कॉमर्स में स्कूल के विद्यार्थियों ने अप्रत्याशित रिजल्ट दिया है. स्कूल के दो स्टूडेन्ट्स कॉमर्स स्ट्रीम में देश में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं.
दूसरे स्थान पर रहे एलएफएस के छात्र दिव्यांश मिश्रा ने कहा कि मैंने पढ़ाई को कभी भी डेथ-लाइफ का इश्यू नहीं बनाया. कहते हैं-पैरेन्ट्स का भी कभी प्रेशर नहीं रहा. यही कारण रहा कि मैं कूल माइंड से पढ़ाई की.
पढ़ाई के साथ ही मस्ती भी की. यह नहीं सोचा कि बाप रे बाप.. कम नंबर आ जाएगा तो पैरेन्ट्स क्या कहेंगे? कम्पीटिशन की रेस में कोई खास रूचि नहीं है, मगर बाइक-कार चलाना पसंद है. जिम जाता हूं.
फिटनेस लवर हूं और आगे सीए की पढ़ाई करना चाहता हूं. बड़ा भाई इंजीनियर है. मगर इंजीनियरिंग के प्रेशर और कम्पीटिशन के चलते कभी इस ओर जाने का मन नहीं किया. पिता कुमार हर्षवर्धन टीवीएस में काम करते हैं, जबकि मम्मी शिप्रा मिश्रा हाउस मेकर हैं.
इकोनोमिक्स में आगे की पढ़ाई करनी है
तीसरे स्थान पर रहे आर्को मुखोपाध्याय को मैथ में 100, इंग्लिश में 99, इकोनोमिक्स में 99 और कॉमर्स में 99 अंक मिला है. आर्को, दिल्ली यूनिवर्सिटी के किसी कॉलेज मसलन-श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स और सेंट स्टीफंस से बीकॉम करना चाहते हैं.
इकोनोमिक्स में ही हायर एजुकेशन करने का विचार है. प्रबंधन में कोई खास रूचि नहीं है. पिता अरिंदम मुखोपाध्याय टाटा मोटर्स में हैं और मां शर्मिला मुखोपाध्याय हाउस मेकर हैं. सफलता का श्रेय पैरेन्ट्स और स्कूल के शिक्षकों के साथ दोस्तों को भी देते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।