उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने राज्य के मुख्य सचिव, नगर विकास विभाग सचिव एवं राज्य नगर विकास प्राधिकार के निदेशक से जमशेदपुर में नागरिक सुविधाओं के बारे में वार्ता की और उन्हें बताया कि जमशेदपुर में वैधानिक नगर निकाय नहीं होने तथा टाटा लीज नवीकरण समझौता 2005 के प्रावधान के अनुरूप नागरिक सुविधाएं जमशेदपुर के नागरिकों को उपलब्ध नहीं होने के कारण लीज क्षेत्र के भीतर और बाहर की अनेक बस्तियों में पानी, बिजली, सफाई, जल निकासी एवं अन्य सुविधाएं मिलने में कठिनाई हो रही है.श्री राय ने अधिकारियों से बरसात शुरू होने के पहले शहर से गुजरने वाले बड़े नालों की गहराई तक सफाई कराने की मांग की है ताकि ताकि बसावट वाले क्षेत्रों में इनका पानी नहीं घुसे. देखा गया है कि हाल में कुछ घंटे की बारिश में नालों का पानी बस्तियों में घुस गया था. श्री राय के मुताबिक अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि हर हाल में नालों की उडाही बरसात के पहले कराई जायेगी. इसके लिये कंपनी को लिखित आदेश भेजा जायेगा.टाटा लीज समझौते के मुताबिक कंपनी की ओर से दी जा रही नागरिक सुविधाओं की देखरेख के लिए सरकार और कंपनी की संयुक्त समिति गठित करने की मांग पर श्री राय को कहा गया कि शीघ्र ही मुख्य सचिव के स्तर पर संबंधित विभागों की बैठक बुलाई जाएगी और नागरिक सुविधाओं की आपूर्ति के लिए समिति बनेगी. जमशेदपुर में वैधानिक नगर निकाय नहीं होने से घरों एवं संस्थानों के भवनों को होल्डिंग्स नम्बर नहीं मिल रहे हैं. श्री राय ने कहा कि होल्डिंग्स टैक्स से आय के अभाव की क्षतिपूर्ति सरकार को जमशेदपुर के लिये विशेष वित्तीय अनुदान नागरिक सुविधा मद में देना चाहिये.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।