उदित वाणी, जमशेदपुर: संथाली ओलचिकी भाषा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, असेका द्वारा आयोजित तीन दिवसीय संथाली ओलचिकी बोर्ड परीक्षा का शुभारंभ 27 दिसंबर से हुआ. यह परीक्षा नरवापहाड़ स्थित सीटीसी में आयोजित की जा रही है, जिसमें 55 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. इस परीक्षा में पोटका, गालूडीह, राजनगर, और नरवा पहाड़ से महिला-पुरुष परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. पूरे प्रदेश से लगभग 700 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं.
विद्या की देवी की प्रार्थना से शुभारंभ
परीक्षा की शुरुआत आदिवासी समुदाय की विद्या की देवी, विदु चदान की प्रार्थना से की गई. इस पवित्र अवसर पर परीक्षार्थियों ने शिक्षा की देवी से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उनकी पूजा की. यह एक परंपरा रही है, जो परीक्षा के आयोजन को शुभ और मंगलमय बनाती है.
परीक्षाओं का आयोजन
परीक्षा के पहले दिन शुक्रवार को पहली पारी में साहित्य की परीक्षा आयोजित की गई. दूसरी पारी में सामान्य ज्ञान की परीक्षा ली गई. अगले दिन, शनिवार को पहली पारी में सामाजिक विज्ञान और दूसरी पारी में विज्ञान की परीक्षा होगी. यह परीक्षा प्राइमरी, मिडिल और मैट्रिक स्तर पर आयोजित की जा रही है, जिससे संथाली ओलचिकी भाषा की शिक्षा को विभिन्न स्तरों पर विस्तार मिल सके.
संथाली अकादमी की मांग
इस परीक्षा के आयोजन के बाद, संथाली ओलचिकी भाषा के प्रचार-प्रसार में सक्रिय योगदान देने वाले माझी बाबा वीरेन टुडू ने झारखंड सरकार से संथाली अकादमी के गठन की मांग की. उनका कहना था कि यदि राज्य सरकार संथाली अकादमी का गठन करती है, तो केजी से लेकर पीजी तक संथाली ओलचिकी की शिक्षा शुरू हो सकेगी, जिससे इस भाषा को और मजबूती मिलेगी. इसके अलावा, संथाली ओलचिकी शिक्षकों की बहाली का मार्ग भी प्रशस्त होगा.
कार्यक्रम की सफलता में योगदान
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में असेका के महासचिव शंकर सोरेन, आसड़ा स्कूल के प्राचार्य दुर्गा प्रसाद मुर्मू, लोबो मुर्मू और सुराई मुर्मू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इनके योगदान के कारण यह परीक्षा आयोजन एक बेहतरीन सफलता का रूप ले सका.
संथाली भाषा का भविष्य
संथाली ओलचिकी परीक्षा का आयोजन न केवल इस भाषा की महत्वता को मान्यता देता है, बल्कि आदिवासी संस्कृति और परंपराओं को भी संरक्षित करने का एक कदम है. यह परीक्षा आने वाले समय में संथाली भाषा को अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सहायक साबित होगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।