उदित वाणी, जमशेदपुर: लॉयला स्कूल, जमशेदपुर ने सेफ्टी क्लब की पहल पर सुरक्षा सप्ताह मनाया. इस विशेष आयोजन का उद्देश्य था – युवाओं को सड़क सुरक्षा और आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारी के प्रति जागरूक बनाना.
स्टैंडअप कॉमेडी के माध्यम से गंभीर संदेश
प्लस टू छात्रों द्वारा एक रचनात्मक असेम्बली प्रस्तुत की गई. इसमें उन्होंने हास्य शैली में आम सड़क सुरक्षा उल्लंघनों जैसे – बिना हेलमेट बाइक चलाना, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाना, ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और स्टॉप साइन की अवहेलना जैसे मुद्दों को उजागर किया.
पोस्टर-स्लोगन से गूंजा स्कूल परिसर
कक्षा 6 से 12 तक के चयनित छात्रों ने पोस्टर निर्माण और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया. सभी प्रविष्टियाँ स्कूल के प्रवेश द्वार पर प्रदर्शित की गईं, जिन्हें अभिभावकों, शिक्षकों और राहगीरों ने सराहा.
आपातकालीन ड्रिल: सीखा व्यवहारिक अनुशासन
आग या प्राकृतिक आपदा जैसी स्थिति में सुरक्षित निकासी की प्रक्रिया को समझने के लिए इमरजेंसी इवैक्यूएशन ड्रिल भी आयोजित की गई. छात्रों ने पूरे अनुशासन और संयम के साथ निकासी मार्गों और एकत्रीकरण बिंदुओं तक पहुंचने का अभ्यास किया.
‘गुड समैरिटन लॉ’ पर हुई विचारगोष्ठी
सप्ताह के समापन अवसर पर यंग इंडियन फाउंडेशन के सदस्य साक्षी गुप्ता, सिद्धार्थ अग्रवाल, बवनीत कौर और सुनील पारेख ने एक टॉक शो का संचालन किया. विषय था – गुड समैरिटन लॉ, जो दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने वालों को कानूनी सुरक्षा प्रदान करता है.
इसके बाद एक क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें छात्रों की सड़क सुरक्षा नियमों की समझ को परखा गया.
संवाद, सहभागिता और सजगता – यही रहा सार
सप्ताह भर चले इस आयोजन ने छात्रों को प्रायोगिक ज्ञान के साथ सुरक्षा के प्रति गंभीर दृष्टिकोण भी प्रदान किया. यह अनुभव केवल नियमों को जानने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उनमें ज़िम्मेदारी की भावना को भी जागृत कर गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।