उदित वाणी जमशेदपुर: चक्रधरपुर रेल मंडल द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन नॉरकोस” के तहत रेलवे सुरक्षा बल ने 30 दिनों में कुल 34 तस्करों को 380.30 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. 1 जून से 30 जून के बीच आरपीएफ ने कुल 22 मामलों को उद्भेदन करते हुए गांजा की बरामदगी की जिसका मुल्य 25.42 लाख रुपये है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए चक्रधपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ओंकार सिंह द्वारा स्पेशल टीम का गठन किया गया साथ ही दो स्पेशल नॉरकोटिक्स डॉग की तैनाती भी की गई. 30 दिनों में झारसुगुड़ा आरपीएफ ने 9 मामलों में 18 तस्करों को 213 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया जबकि नॉरकोटिक्स डॉग मोन्टी की मदद से आरपीएफ राउरकेला ने 7 मामलों को उद्भेदन करते हुए 10 तस्करों को 100.86 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया. राजगोंगपुर आरपीएफ ने भी 5 मामलों में 5 तस्करों को 63 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया था. यह ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।