डीसी के निरीक्षण में बच्चे पढ़ाई में कमजोर मिले तो कई नियम बदलने के निर्देश
उदित वाणी, जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले के सरकारी स्कूलों में अब प्रतिदिन तीन घंटे रेमेडियल क्लास लिए जाएंगे. इसके लिए सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं. पिछले दिनों जिले की डीसी विजया जाधव के स्कूलों के निरीक्षण के बाद उन्होंने इस रेमेडियल क्लास को शुरू करने का आदेश जारी किया है.
निरीक्षण के क्रम में डीसी ने पाया था कि बच्चों का परफॉर्मेंस काफी खराब है और उन्हें रेमेडियल क्लास नहीं दी गई तो वे पिछड़ जाएंगे.
डीसी ने इस मसले पर जो निर्देश जारी किए हैं, उसमें स्कूलों में कई बदलाव के निर्देश दिए गए हैं. मसलन अब विद्यार्थियों की 100त्न उपस्थिति के लिए प्रयास कार्यक्रम चलाया जाएगा. उपस्थिति में अनियमितता पर संबंधित शिक्षक जवाबदेह होंगे.
वहीं प्रधानाध्यापक उपस्थित् की साप्ताहिक समीक्षा करेंगे. उपस्थित का मासिक प्रतिवेदन बीईईओ से जिला शिक्षा पदाधिकारी हर महीने लेंगे. इसी के साथ स्कूलों में प्रतिदिन 3 घंटे रेमेडियल कक्षाओं का आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा. 17 जुलाई से इसकी शुरुआत होगी. वहीं छोटे वर्ग के बच्चों को वर्णमाला, अंक ज्ञान, शब्द एवं वाक्य रचना सिखाने को प्रतिदिन एक घंटी रीडिंग आवर का अनुपालन कराया जाएगा.
पिछले दिनों सभी विद्यालयों को पुस्तकालय सुदृढीकरण के तहत पुस्तकें दी गई है, अब प्रतिदिन एक घंटी लाइब्रेरी आवर का अनुपालन कराया जाएगा.• प्रयोगशाला एवं जिन विद्यालयों में स्मार्ट क्लास उपलब्ध है उसे क्रियाशील रखते हुए नियमित उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा.
इन सब मोर्चे पर किए जाने वाले बदलाव के बूते जिले के सरकारी शिक्षक व प्रधानाध्यापक अब गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की कसौटी पर कसे जाएंगे. अगर स्कूल में छात्रों की उपस्थिति कम रहती है तो इसके लिए शिक्षक जिम्मेदार माने जाएंगे और अगर विद्यार्थियों का शैक्षणिक प्रदर्शन खराब होता है तो इसके लिए भी विषयवार शिक्षकों की जवाबदेही सुनिश्चित होगी.
यही नहीं, बच्चों के शैक्षणिक प्रदर्शन में सुधार नहीं आता है तो अब शिक्षक व हेडमास्टर कार्रवाई के दायरे में आ जाएंगे.
सरकारी स्कूलों में चरमराई शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ऐसा किया जा रहा है. इसके लिए सरकारी स्कूलों में पठन-पाठन का तौर तरीका भी बदले जाने का निर्देश जारी कर दिया गया है.
जिले के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की 100त्न उपस्थिति सुनिश्चित करने, अक्षर ज्ञान बढ़ाने, अंग्रेजी वाक्य रचना करने जैसी बुनियादी चीजें सुधारने के लिए इन स्कूलों के घंटीवार रुटीन में बदलाव किए जाने का निर्देश जारी किया गया है. यह निर्देश 13 जुलाई को जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी सच्चिदनांद तिग्गा व जिले के सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को जिला उपायुक्त विजया जाधव की ओर से दिया गया है.
डीसी के लिखित निर्देश में जिला शिक्षा पदाधिकारी को जिले के सभी सरकारी स्कूलों की पठन-पाठन व घंटी आधारित रुटीन व्यवस्था में 15 बिंदुओं पर व्यापक बदलाव करने का निर्देश प्राप्त हुआ है. उपायुक्त ने यह निर्देश 13 जुलाई को जारी किया है और चेतावनी दी है कि एक महीने के बाद इन 15 बिंदुओं पर हुए कार्यों की पुन: समीक्षा करेंगी और इसमें कमी पाए जाने पर संबंधित शिक्षक अथवा प्रधानाध्यापक पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।