उदित वाणी, जमशेदपुर: बिरसा सेना ने रीगल गोल चक्कर पर मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा स्थापित करने की योजना को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. शनिवार को पुलिस ने बिरसा सेना के प्रस्तावित आयोजन को विफल कर दिया था, लेकिन अब सेना ने अपनी योजना को पुनः सक्रिय कर दिया है. बिरसा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनकर कच्छप ने घोषणा की है कि शीघ्र ही जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा को रीगल गोल चक्कर पर स्थापित किया जाएगा. इसके लिए पूरे झारखंड से लोग प्रतिमा स्थापना समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे.
पुलिस द्वारा बल प्रयोग की घटना
दिनकर कच्छप ने बताया कि शनिवार को पुलिस ने शांतिपूर्वक बैठे हुए बिरसा सेना के कार्यकर्ताओं पर लाठियां बरसाई थीं. इस घटना में उन्हें और उनके दो साथियों, विकास बास्के और कार्तिक मुखी, को चोटें आईं हैं, जिनका इलाज चल रहा है. कच्छप ने कहा कि पुलिस की बर्बरता के बावजूद बिरसा सेना का मनोबल टूटा नहीं है और उनका संघर्ष जारी रहेगा.
झारखंड के संगठनों का समर्थन
दिनकर कच्छप ने आगे कहा कि वे झारखंड के विभिन्न सामाजिक संगठनों को एकजुट कर जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा की स्थापना करेंगे. यह प्रतिमा न केवल राज्य के लिए गर्व का प्रतीक होगी, बल्कि समाज में जागरूकता और सम्मान का भी स्रोत बनेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।