उदित वाणी, रांची: रांची के हरमू इलाके के विद्यानगर मुहल्ले की रहने वाली खुशबू कुमारी ने बीपीएससी में 147वां रैंक लाया है. खुशबू का चयन रेवेन्यू ऑफिसर पद के लिए हुआ है. खुशबू का एकेडमिक रिकार्ड काफी अच्छा रहा है और वे जेवियर कॉलेज में अंडर ग्रेजुएट बायोटेक्नोलॉजी कोर्स में गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं.
खुशबू के पिता आचार्य रवि शास्त्री पुरोहित हैं और मां एक कुशल गृहिणी. खुशबू के के दो भाई हैं आशुतोष और अभिषेक. आशुतोष सॉफ्टवेयर इंजीनियर है जबकि अभिषेक एमबीए कर रहे हैं. इनका परिवार मूल रूप से औरंगाबाद जिले का रहने वाला है और 1984 में ये लोग रांची में बस गए.
खुशबू के माता-पिता का कहना है कि उन्होंने बच्चों में लड़का-लड़की का अंतर नहीं किया, जिसका नतीजा है कि आज उनकी बेटी बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए चयनित हो गयी है. खुशबू ने संघ लोक सेवा आयोग की भी परीक्षा दी है. वे प्रशासनिक सेवा में बेहतर चयन के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।