उदित वाणी, जमशेदपुर: मारवाड़ी महिला समिति की जमशेदपुर शाखा द्वारा तीन दिवसीय राखी मेला और प्रदर्शनी सह बिक्री का आयोजन 5, 6 और 7 जुलाई 2025 को किया जाएगा. इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को विभिन्न प्रकार की राखियों और अन्य पारंपरिक उत्पादों से परिचित कराना है.
तुलसी भवन में आयोजन स्थल
समिति की अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने बताया कि यह मेला तुलसी भवन, बिष्टुपुर में आयोजित किया जाएगा, जो सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक चलेगा. इस मेला में एक ही स्थान पर विभिन्न प्रकार की राखियां, लड्डू गोपाल की पोशाकें, साड़ियां, कुर्तियां, ज्वेलरी, होम डेकोरेशन सामग्री, चद्दर, हाथ से बने अचार, पापड़, मंगोड़ी आदि उपलब्ध होंगे. यह सभी उत्पाद लोगों को एक ही छत के नीचे खरीदने का अवसर प्रदान करेंगे.
स्टॉल बुकिंग की जानकारी
रानी अग्रवाल ने बताया कि स्टॉल की बुकिंग मंगलवार शाम 5 बजे से तुलसी भवन में की जाएगी. जिन व्यवसायियों को स्टॉल बुकिंग करनी है, वे कृपया मंगलवार शाम को तुलसी भवन में उपस्थित होकर अपनी बुकिंग करवा लें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।