उदित वाणी, जमशेदपुर: भाजपा के वरिष्ठ नेता और सीतारामडेरा मंडल के पूर्व अध्यक्ष कृष्णा साहू का निधन बुधवार को हो गया. उनका अंतिम संस्कार भुइयांडीह स्थित स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पर किया गया. 73 वर्षीय कृष्णा साहू के निधन से भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई. इस अवसर पर ओडिशा के कार्यवाहक राज्यपाल एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा समेत कई प्रमुख नेता उपस्थित थे.
अंतिम यात्रा और भाजपा का ध्वज
कृष्णा साहू के अंतिम संस्कार में रघुवर दास ने पार्थिव शरीर को कंधा दिया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. भाजपा नेताओं ने कृष्णा साहू के शरीर पर पार्टी का ध्वज ओढ़ाकर उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी. कृष्णा साहू के बड़े बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस दौरान, भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की. भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि उनका निधन पार्टी के लिए एक अपूरणीय क्षति है.
रघुवर दास के लिए भावनात्मक पल
वहीं, बुधवार को रघुवर दास के लिए एक और भावुक पल आया जब उन्होंने अपनी बड़ी बहन प्रेमबती देवी को अंतिम विदाई दी. प्रेमबती देवी का अंतिम संस्कार स्वर्णरेखा स्थित बर्निंग घाट पर हुआ, जहां पर उनके बड़े बेटे परमानंद साहू ने उन्हें मुखाग्नि दी. रघुवर दास ने अपनी बहन को हमेशा मां के समान माना और उनके आंचल में पले-बढ़े. इस शोकपूर्ण पल में रघुवर दास अपने आंसू नहीं रोक सके.
प्रेमबती देवी का योगदान और श्रद्धांजलि
रघुवर दास के लिए उनकी बहन का योगदान बेहद महत्वपूर्ण था. उन्होंने हमेशा अपने भाई को प्रोत्साहित किया और उसकी सफलता में मां का प्यार दिया. इस अवसर पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, जैसे पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां, पूर्व विधायक अरविंद सिंह, प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद, प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा सहित कई अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.
समाज और पार्टी के लिए महत्वपूर्ण योगदान
कृष्णा साहू और प्रेमबती देवी का निधन भाजपा और उनके परिवार के लिए गहरी क्षति है. कृष्णा साहू ने पार्टी के लिए काफी योगदान दिया और अपनी कार्यशैली से जनता के बीच अपनी एक विशेष पहचान बनाई थी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।