उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के उप निदेशक को पत्र लिखकर कहा है कि भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार पूर्व खान सचिव पूजा सिंघल को झारखंड सरकार द्वारा 2017 में आरोप मुक्त करने पर प्रश्न चिह्न खड़ा होता है. श्री राय ने कहा है कि जिन आरोपों से श्रीमती सिंघल को झारखंड सरकार ने तब मुक्त कर दिया, वे आरोप प्रवर्तन निदेशालय की जांच का आधार बने हैं.जांच चल रही है और कार्रवाई जारी है.इससे प्रतीत होता है कि उन्हें क्लीन चिट देने की प्रक्रिया में गड़बड़ी थी. विभागीय कार्यवाही संचालन के लिये नियुक्त संचालन पदाधिकारी का पद अर्द्ध-न्यायिक होता है. संचालन की प्रक्रिया भी अर्द्ध-न्यायिक होती है. उपस्थापन पदाधिकारी और सरकार का संबंधित विभाग आरोप सिद्ध करने में महती भूमिका निभाता है. प्रक्रियानुसार संचालन पदाधिकारी के निर्णय की समीक्षा सरकार करती है. श्री राय के मुताबिक जांच के क्रम में खान विभाग के क्रियाकलापों पर भी प्रवर्तन निदेशालय विचार कर रहा है, ऐसा समाचार पत्रों के अवलोकन से प्रतीत होता है. श्री राय ने कहा है कि वर्तमान सरकार में और पिछली सरकारों में भी उन्होंने लौह अयस्क खनन में अनियमितताओं से संबंधित कतिपय मुद्दों की और झारखंड सरकार का ध्यान आकृष्ट किया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।