उदित वाणी, जमशेदपुर: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने आमजनों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना. इस दौरान 70 से ज्यादा फरियादियों ने सामाजिक और निजी समस्याओं के समाधान के लिए उपायुक्त से मुलाकात की. फरियादियों ने विभिन्न मुद्दों पर अपनी शिकायतें रखीं, जिनमें स्थानांतरण, जमीन विवाद, इलाज में सहयोग, सड़क से जुड़ी समस्याएं, रोजगार, मजदूरी भुगतान, सरना/जाहेर स्थान के मुद्दे समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं की समस्याएं शामिल थीं. सभी फरियादियों को यथोचित कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया गया.
समयबद्ध कार्रवाई का आश्वासन
उपायुक्त ने सभी फरियादियों को यह सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान समयबद्ध तरीके से किया जाएगा. कई आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया, और शेष आवेदनों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए.
पदाधिकारियों को दिए गए निर्देश
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को यह स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रखंड कार्यालय और अन्य संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों का समय पर समाधान सुनिश्चित करें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।