उदित वाणी, जादूगोड़ा: जादूगोड़ा के आसनबनी लैंप्स में 34 किसानों का 705 क्विंटल धान जमा है, लेकिन विभागीय उठाव में देरी के कारण धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया बीते तीन दिनों से बंद पड़ी है. इसका परिणाम यह हुआ है कि किसान लैंप्स कार्यालय में धान जमा कराए बिना ही निराश होकर लौट रहे हैं और मजबूरन बिचौलियों को सस्ते दर पर धान बेचने को विवश हो रहे हैं.
लैंप्स कार्यालय के सचिव मनिंद्र नाथ महतो ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र के किसानों के बीच जागरूकता अभियान चलाया था, जिससे 34 किसानों ने 705 क्विंटल धान लैंप्स में जमा कराया. दोनों गोदाम धान से भरे हुए हैं, लेकिन संबंधित धान मिल को बार-बार सूचित करने के बावजूद कोई भी उठाव नहीं हो सका. फिलहाल, उन्हें होला के बाद धान उठाव का भरोसा दिया गया है.
सचिव महतो ने बताया कि कई किसान अपने धान के साथ लैंप्स कार्यालय पहुंच रहे हैं, लेकिन गोदाम पहले से भरे हुए होने के कारण वे बिना धान जमा कराए ही लौट रहे हैं. इस कारण धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया पूरी तरह से ठप है.
अब यह देखना होगा कि संबंधित विभाग कब इस मुद्दे पर गंभीरता से ध्यान देता है और जुड़ी मिल मालिक धान उठाव के लिए कब कदम उठाते हैं, ताकि धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य पूरा किया जा सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।