उदित वाणी जमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत किराए के मकान में रहने वाली महिला से दुष्कर्म और अप्राकृतिक यौनाचार करने और पिस्टल दिखा कर धमकाने के मामले में पुलिस सोमवार को पीड़िता को 164 का बयान कराने कोर्ट लेकर पहुंची है. मामला शनिवार की देर शाम सामने आने के कारण कदमा पुलिस उस दिन पीड़िता का कोर्ट में बयान नहीं करा सकी थी. रविवार को कोर्ट बंद होने के कारण सोमवार को उसका बयान कराने पहुंची है. पीड़िता का मेडिकल शनिवार को ही एमजीएम अस्पताल में कराया गया था. मुखे की बात करें तो मामला दर्ज होने के तीसरे दिन भी वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. हालाकि पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिये जाल बिछा रखी है. शहर की पुलिस ने पूरे जिले के मुखबिरों को भी इसके पीछे लगा दिया है. समाज का एक तबका भी पुलिस के साथ है.
पुलिस को आरोपी का नहीं मिल रहा लोकेशन
सीजीपीसी प्रधान मुखे के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद पुलिस उसका लोकेशन लेने का प्रयास कर रही है, लेकिन मोबाइल स्वीच ऑफ होने के कारण पुलिस उसकी गिरफ्तारी नहीं कर पायी है. मामले को लेकर अलग से पुलिस टीम का गठन किया गया है.
क्या था मामला
5 नवंबर को कदमा की महिला थाने पर पहुंची थी और वीडियो फुटेज पुलिस को सौंपकर कहा था कि उसके साथ सीजीपीसी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे ने दुष्कर्म और अप्राकृतिक यौनाचार किया है. महिला का आरोप है कि मुखे ने पिस्टल का भय दिखाकर और पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी देकर दुष्कर्म किया. अंततः आजिज होकर महिला ने उसके करतूतों का खुलासा करने के लिये चोरी से मोबाइल पर वीडियो बना लिया और थाने पर पहुंच गयी थी. पुलिस ने घटना के बाद एसएसपी प्रभात कुमार के आदेश पर मुखे के खिलाफ कदमा थाने में मामला दर्ज किया था. कदमा थाना प्रभारी अशोक राम का कहना है कि मुखे की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।