उदित वाणी, जमशेदपुर: टिनप्लेट यूनियन महिला इंटर महाविद्यालय में एक विशेष कवयित्री सम्मेलन और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नारी शक्ति को बढ़ावा देना था. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्रिंसिपल, कामिनी गुप्ता ने की.
उद्घाटन और स्वागत भाषण
सम्मेलन का उद्घाटन दीप जलाकर किया गया. टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट, परबिंदर सिंह सोहल ने स्वागत भाषण दिया. उन्होंने कवयित्रियों को फूलों का गुलदस्ता और मोमेंटो देकर उनका सम्मान किया. इसके साथ ही, उन्होंने सभी कवयित्रियों का परिचय भी दिया.यूनियन के महासचिव, मनोज सिंह ने कहा कि कविता न केवल एक कला है, बल्कि यह हमें जीवन के कई पहलुओं को समझने का अवसर भी देती है.
कवयित्रियों की प्रभावशाली प्रस्तुतियाँ
इस सम्मेलन का संचालन अंतर्राष्ट्रीय कवयित्री, अंकिता सिन्हा ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत कवयित्री, वीणा भारती पांडेय द्वारा सरस्वती वंदना से की गई. इसके बाद, मंच पर एक-एक कर कई कवयित्रियों ने नारी शक्ति पर अपनी रचनाएँ प्रस्तुत की. उनकी प्रस्तुतियों ने हॉल को तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा दिया.
अतिथियों और शिक्षकों का सम्मान
कॉलेज प्रबंधन ने अंतर्राष्ट्रीय कवयित्री अंकिता सिन्हा, माधवी उपाध्याय, वीणा भारती पांडेय, पूनम शर्मा, और स्नेहदिल का स्वागत किया.इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख अतिथियों में टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट, परबिंदर सिंह सोहल, महासचिव मनोज कुमार सिंह, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट साईं बाबू राजू, और समाज संस्था के संस्थापक अध्यक्ष, अनंत सिंह शामिल थे.
कॉलेज की शिक्षिकाओं की उपस्थिति
कार्यक्रम में कॉलेज की शिक्षिकाओं का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा. प्रिंसिपल कामिनी गुप्ता के साथ ही शिक्षिकाओं में ममता सवाई, सीमा कुमारी, झूमा घोषाल, आभा सिंह, सरिता कुमारी, नीलम दुबे, नेहा कुमारी, मीरा श्रीवास्तव, रीचा शर्मा, बरनाली गुहा, पूजा कुमारी, लीलावती, सिमरन आदि ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।