उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड इंटक के संगठन सचिव, टाटा पावर यूनियन के महामंत्री व पूर्वी सिंहभूम कायस्थ महासभा युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पिंटू श्रीवास्तव को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा झारखंड प्रदेश का सचिव (कारपोरेट विंग) मनोनीत किया गया है. रांची में आयोजित प्रदेश महासभा के सम्मान समारोह में पिंटू श्रीवास्तव के नाम की घोषणा की गई. इस मौके पर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर केबी सहाय, वरीय उपाध्यक्ष मुकेश कुमार समेत कई मुख्य रूप से मौजूद थे.
मनोनयन पत्र में कहा गया है कि कायस्थ महासभा के गौरव व सम्मान में अभिवृद्धि करते हुए पूरी निष्ठा व लगन के साथ काम करेंगे. झारखंड प्रदेश में संचालित महासभा की गतिविधियों, कार्यक्रमों आयोजनों के साथ ही महासभा के लक्ष्य, उदेश्य सिद्धांत व नीतियों का प्रचार-प्रसार, गतिशीलता व सशक्तिकरण करेंगे. पिंटू श्रीवास्तव ने अपने मनोनयन पर प्रसन्नता जताते हुए सुबोधकांत सहाय, केबी सहाय, दीपक प्रकाश, मुकेश कुमार, राकेश रंजन समेत अन्य के प्रति आभार जताया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।