उदित वाणी जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन का सोमवार को रेलवे बोर्ड यात्री सुविधा समिति के सात सदस्यों ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान वे प्लेटफार्म के कोने-कोने पर गये. इस दौरान उन्हें जहां कमी लगी वहां पर टाटानगर के रेल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. सदस्यों के आगमन को लेकर टाटानगर स्टेशन पर सब कुछ चाक-चौबंद किया गया था. साफ-सफाई पर खास ध्यान दिया गया था. स्टेशन के रेल अधिकारियों में हड़कंप मची रही.
रेलवे बोर्ड यात्री सुविधा समिति के सदस्य स्टेशन के रेस्टोरेंट में पहुंचे. वहां के सभी सामानों को देखा. साथ ही संचालनकर्ता से पूछताछ भी की. कुछ यात्रियों से भी खान-पान की जानकारी ली. इसके बाद प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित शौचालय में भी गये. यहां पर साफ-सफाई को देखा. फस्ट क्लास एसी वेटिंग हॉल में भी गये और सुविधाओं को जानने का प्रयास किया. टिकट काउंटर पर भी गये और यात्रियों से पूछताछ की. प्लेटफार्म पर लगे कोच डिसप्ले सिस्टम के बारे में भी जानकारी हासिल की. जानना चाहा कि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी तो नहीं होती है. टाटानगर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को यात्रियों की भारी भीड़ थी. ओड़िशा में मालगाड़ी बेपटरी होने के कारण अधिकांश ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाये जाने के कारण यात्री परेशान थे. पूछताछ केंद्र से रेल यात्री अपने ट्रेनों की जानकारी ले रहे थे.
7 लोगो की टीम ने किया निरीक्षण
परशुराम महतो, दिलीप कुमार मल्लिक, राम कुमार पाहन, अजय कुमार यादव, अभिजीत दस, सुनील राम, विचित्र नारायण की टीम ने निरीक्षण किया। लगी खुश दिखे.. इन लोगो ने यात्रियों से भी बातचीत की, वेंडरों को सामानों को एमआरपी में छपे कीमत से ज्यादा नहीं लेने का दिया आदेश।
चक्रधरपुर मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक अश्वनी मिश्रा, टाटानगर से स्टेशन निदेशक रघुवंश कुमार, मुख्य निरीक्षक अंजनी राय, संतोष कुमार, स्टेशन अधीक्षक ओपी शर्मा, मुख्य टिकट निरीक्षक शिव कुमार, उपाधीक्षक सुनील कुमार सिंह, अर्पिता कैटरिंग इंस्पेक्टर राकेश कुमार, बुक स्वास्थ्य निरीक्षक जितेंद्र कुमार, आरपीएफ के सहायक कमांडेंट एसके नायक, इंस्पेक्टर एसके तिवारी आदि मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।