उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर के टेल्को स्थित महानंद बस्ती के निवासी बुजुर्ग महावीर राय को एक साल से वृद्धा पेंशन का भुगतान नहीं हो रहा है. वह पिछले कई दिनों से बीमार हैं और चलने-फिरने में असमर्थ हैं. इस मुश्किल समय में उनका इलाज भी प्रभावित हो रहा है क्योंकि दवाइयों के लिए आवश्यक राशि नहीं है. उनकी पत्नी मुन्ना देवी ने बताया कि पेंशन के लिए वह कई बार बैंक का चक्कर लगा चुकी हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला.
नाराजगी प्रकट करते हुए दुख व्यक्त किया
महावीर राय की पत्नी मुन्ना देवी ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले एक साल से पेंशन बंद होने के कारण दवाइयों की खरीदारी करना उनके लिए मुश्किल हो गया है. सरकार द्वारा इस समस्या को नजरअंदाज करना उन्हें दुखी कर रहा है.
समाजसेवी करनदीप सिंह ने डीसी से की मदद की अपील
समाजसेवी करनदीप सिंह ने इस गंभीर मुद्दे को उठाया और जमशेदपुर के जिला कलेक्टर (डीसी) को ट्वीट कर महावीर राय की पेंशन बहाली की गुहार लगाई. उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी बताया कि सरकार द्वारा बुजुर्गों और विधवा महिलाओं के साथ अन्याय हो रहा है. उन्होंने अधिकारियों से जल्द से जल्द पेंशन की समस्या का समाधान करने की अपील की.
सरकार की ओर से उठाई जाने वाली जिम्मेदारी
समाज के कमजोर वर्गों को सहायता देने का काम सरकार का है, और बुजुर्गों की पेंशन जैसे मामलों में लापरवाही से उन्हें गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. यह मामला सरकार और संबंधित अधिकारियों से तत्काल समाधान की उम्मीद करता है ताकि ऐसे बुजुर्गों को समय पर मदद मिल सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।