उदित वाणी, जमशेदपुर: अरका जैन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फार्मेसी ने विश्वविद्यालय परिसर में अपना तीसरा स्थापना दिवस ‘प्रतिष्ठा’ मनाया. मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पब्लिक स्कूल की प्राचार्या नमिता अग्रवाल एवं जमशेदपुर पब्लिक स्कूल के इंटरेक्ट क्लब की मॉडरेटर डॉ. पूनम कुमारी बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर उपस्थित थीं.
इस आयोजन में कुलपति डॉ एसएस रज़ी, निदेशक अमित कुमार श्रीवास्तव, निदेशक (परिसर) डॉ अंगद तिवारी, कुलसचिव जसबीर सिंह धंजल, डीन, स्कूल ऑफ़ फार्मेसी डॉ ज्योतिर्मय साहू समेत सभी मौजूदा फार्मेसी छात्रों के साथ-साथ संकाय सदस्यों ने भी भाग लिया.
डी. फार्म 2020-2022 बैच के पूर्व छात्र और साथ ही सभी विभागों के प्रमुख को समारोह में आमंत्रित किया गया था.
परिसर व विभागीय भवन को सजाया एवं विशेष तरीके से आलोकित किया गया था. स्टूडेंट्स ने बिल्डिंग को रंगोली और बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट से भी सजाया था. गणेश वंदना के साथ उत्सव की शुरुआत हुई. गणमान्य लोगों ने भगवान गणेश को पुष्प अर्पित किए. नमिता अग्रवाल ने अपने भाषण में कहा कि अच्छे छात्रों के बल पर ही राष्ट्र कल्याण संभव है.
डॉ पूनम कुमारी ने कहा कि अरका जैन विश्वविद्यालय स्थानीय छात्रों को अच्छी शिक्षा देकर देश की आवश्यकता को पूरा कर रहा है . मौके पर कुलपति, विश्वविद्यालय के निदेशक, कुलसचिव और निदेशक परिसर ने फार्मेसी स्कूल का विकास के लिए शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुतियां दी गयीं.
स्कूल ऑफ़ फार्मेसी के ऐसे प्राध्यापक जिन्होंने 2 साल पूरे कर लिए हैं और पिछले शैक्षणिक वर्षों में शीर्ष तीन स्थान हासिल करनेवाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया. पूरे आयोजन का नेतृत्व एवं समन्वयन फार्मेसी स्कूल के डीन डॉ ज्योतिर्मय साहू ने किया. इसे सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों और छात्रों ने भी महती भूमिका निभाई. डॉ मनोज पाठक ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।