उदित वाणी, आदित्यपुर : सुर्वणरेखा बहुद्देशीय परियोजना के मातहत खरकई नहर प्रमंडल के द्वारा आदित्यपुर नगर निगम को नोटिस भेजा गया है. प्रेषित नोटिस मे नगर निगम को अक्टूबर माह में 88 लाख 75 हजार 300 की बकाया जलकर राशि को जमा करने का निर्देश दिया गया है. इसके तहत नगर निगम को प्रति लीटर 4 रुपये के जल कर का भुगतान जल संसाधन विभाग को करना है. विभाग का आकलन है कि नगर निगम ने 21,70,000 लीटर पेयजल का उपयोग किया गया है. उल्लेखनीय है कि नगर निगम को जलापूर्ति मद में वितीय वर्ष मे लगभग 88 लाख रुपया जलकर मद में प्राप्त होता है.
पेयजल विभाग ने नहीं किया है जलकर का भुगतान
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा आज तक जलकर मद में राशि का भुगतान नहीं किया गया है. खरकई नहर प्रमंडल, आदित्यपुर के द्वारा बताया गया है कि पेयजल स्वच्छता विभाग के द्वारा आज-तक जलकर मद की राशि का भुगतान नहीं किया गया है. हालांकि नगर निगम को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से सामंजस्य बैठाकर 818 करोड़ रूपये के बकाये जलकर का भुगतान करने को कहा गया है. पूर्व से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने अब-तक किसी भी महीने की जलकर की राशि नगर निगम को नही सौपी है, जिसके कारण जलकर मद की बकाया राशि बढ गई है.
अवैध रुप से पानी का उपभोग कर रही है सैकडों कंपनियां आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में सै कड़ों ऐसी कंपनियां है, जिनके द्वारा अवैध रुप से पानी का उपयोग किया जाता है. परंतु उनके द्वारा जलकर मद में किसी प्रकार की राशि का भुगतान नहीं किया जाता है, जिसके कारण जलकर मद में नगर निगम को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है. उल्लेखनीय है कि आदित्यपुर नगर निगम के पास वर्तमान समय में 4,261 वैध कनेक्शन है, जिसमें कुल 127 औद्योगिक उपभोक्ता है. जबकि शेष घरेलू उपभोक्ता हैं.
पानी के अवैध कनेक्शन की होगी जाँच
अब नगर निगम के द्वारा पानी का अवैध रुप से उपभोग करने वाली औद्योगिक इकाइयों की जाँच की जायेगी तथा वर्ष 2009 से बकाया जलकर मद की राशि (ब्याज सहित) को जमा करने हेतु नोटिस भेजा जायेगा. जमा करने का कहा जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।