उदित वाणी, जमशेदपुर : बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के वीर कुंवर सिंह मैदान के समीप स्थित मार्ग संख्या-3 के अंतर्गत आने वाले लगभग 40 घरों में वर्षों से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है. इन घरों के निवासी या तो दूर-दराज से पानी लाकर अपने दैनिक कार्यों को पूरा कर रहे हैं या फिर मजबूरी में पानी खरीदने को विवश हैं.
सिक्योरिटी मनी जमा, फिर भी नहीं मिला कनेक्शन
स्थानीय निवासियों ने जल कनेक्शन के लिए विभाग को 1050 रुपये की राशि बतौर सिक्योरिटी मनी पहले ही जमा कर दी है. बावजूद इसके, अब तक नल से पानी की एक बूंद भी नहीं टपकी है. जलापूर्ति की इस गंभीर समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, जिला उपायुक्त और संबंधित पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है. लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.
पंचायत प्रतिनिधियों ने सौंपा मांग पत्र
आज पुनः पंचायत प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार से उनके आदित्यपुर कार्यालय में मिला और संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त मांग पत्र उन्हें सौंपा. उन्होंने मांग पत्र का अवलोकन करने के बाद सहायक अभियंता और कनीय अभियंता को स्थल निरीक्षण के निर्देश दिए.
जल्द होगी तकनीकी जाँच और आपूर्ति शुरू करने का आश्वासन
कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार ने भरोसा दिलाया कि तकनीकी गड़बड़ी का समाधान कर शीघ्र जलापूर्ति प्रारंभ की जाएगी. इस बीच सरायक अभियंता महेन्द्र बैठा ने भी आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर कनीय अभियंता के साथ स्थल निरीक्षण कर समस्या का हल निकाल लिया जाएगा.
स्थानीय जनप्रतिनिधियों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य कुमोद सिंह, सीमा पांडेय, शैल देवी, उमेश पांडेय, अभिषेक उपाध्याय, उदय झा सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।