उदित वाणी, जमशेदपुरः बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता को चुनाव जीतने के पश्चात विजय जुलूस निकालने की अनुमति नहीं देने पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। इससे उनके समर्थकों में भी आक्रोश व्याप्त है।
नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता एवं उनके समर्थकों द्वारा धालभूम अनुमंडल की गोपनीय शाखा में आवेदन देकर रविवार को विजय जुलूस निकालने की अनुमति मांगी गई थी, जिससे मतदाताओं का आभार जताया जा सके। मगर उनके आवेदन के जवाब में कहा गया है कि विजय जुलूस निकालने पर उनके खिलाफ कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने का खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।
नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने भी विजय जुलूस निकालने की अनुमति नहीं मिलने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि अधिकतर प्रत्याशियों का विजय जुलूस निकाला गया है, लेकिन किसी को प्रशासन ने जुलूस निकालने की मनाही नहीं की। पूरे चुनाव में कोविड-19 के नियमों का खुलेआम उल्लंघन हुआ है पर प्रशासन मौन रहा। वहीं दूसरी तरफ विजय जुलूस निकालने पर कोविड-19 के केस दर्ज किए जाने की बात कह कर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की अवहेलना की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले की शिकायत झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं मंत्री बन्ना गुप्ता से की जाएगी। सुनील गुप्ता ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के अगर मान-सम्मान के साथ खिलवाड़ किया जाएगा तो सारे जनप्रतिनिधि एकजुट होकर इसका पुरजोर विरोध करेंगे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।