उदित वाणी, जमशेदपुर: शनिवार को टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में नवनिर्मित बटरफ्लाई हाउस का उद्घाटन हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील जूलॉजिकल सोसायटी के अध्यक्ष चाणक्य चौधरी उपस्थित थे, जिन्होंने फीता काटकर इस अद्वितीय बटरफ्लाई हाउस का उद्घाटन किया. इसके साथ ही, यह हाउस आम जनता के लिए खोल दिया गया है, जिससे अब अधिक लोग इन सुंदर तितलियों को देख सकेंगे.
नए बटरफ्लाई हाउस की विशेषताएँ
यह बटरफ्लाई हाउस करीब 1.76 करोड़ रुपये की लागत से बने है और इसका निर्माण लगभग आठ महीने में पूरा हुआ है. इसमें एक एजुकेशन सेंटर, बटरफ्लाइज़ को देखने के लिए विशेष क्षेत्र और तितलियों के ब्रीडिंग एरिया को शामिल किया गया है. पहले भी पार्क में बटरफ्लाइ पार्क था, लेकिन जू के विकास कार्य के कारण इसे नये सिरे से पुनर्निर्मित किया गया है. इस नए हाउस में अब 41 विभिन्न प्रजातियों की तितलियाँ प्रदर्शित की गई हैं.
समाजसेवी प्रयासों की सराहना
इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष चाणक्य चौधरी ने बताया कि पार्क का पुनर्निर्माण कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि हर माह एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत नए जानवरों और पक्षियों को विभिन्न चिड़ियाघरों से लाया जा रहा है. इस कड़ी में बटरफ्लाई हाउस का निर्माण भी किया गया है, जो पार्क को और भी आकर्षक और शिक्षाप्रद बना रहा है.
प्राकृतिक संतुलन का ध्यान
चाणक्य चौधरी ने यह भी बताया कि बटरफ्लाई हाउस में तितलियों की संख्या बढ़ाने के लिए तापमान नियंत्रित करने वाले उपकरण लगाए गए हैं और इस क्षेत्र के कर्मचारियों की नियुक्ति भी की गई है. यह कदम तितलियों के जीवन को बेहतर बनाने और उनके संरक्षण में मदद करेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।