उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर के आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर स्थित इंडोमैक बिजनेस सॉल्यूशन्स द्वारा आयोजित तीन दिवसीय बीटूबी इंडस्ट्रियल मशीनरी एवं इंजीनियरिंग एक्सपो का समापन संपन्न हुआ. इस एक्सपो का आयोजन ऑटो कलस्टर और एसिया के सहयोग से किया गया था. कार्यक्रम में उपस्थित उद्योगपतियों, खुदरा व्यवसायियों और अन्य ग्राहकों ने एक्सपो को बहुत सराहा. उनके अनुसार, इस एक्सपो में वे जो मशीनें अक्सर अन्य राज्यों में जाकर खरीदते थे, उन्हें अब अपने शहर में ही लाइव डेमोंस्ट्रेशन के साथ देखने और अच्छी छूट पर खरीदने का अवसर मिला.
आयोजकों का योगदान
इंडोमैक बिजनेस सॉल्यूशन्स के आयोजकों ने कहा कि एक्सपो के सफल संचालन में ऑटो कलस्टर के प्रबंध निदेशक एस. एन. ठाकुर, एसिया के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल और महासचिव प्रवीण गुटगुटिया का सक्रिय योगदान रहा. आयोजकों ने यह भी बताया कि इस एक्सपो में उम्मीद से कहीं अधिक लोगों ने भाग लिया और यह आयोजन अपनी सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करने में सफल रहा.
भागीदारी और बुकिंग
इस तीन दिवसीय एक्सपो में लगभग 20,000 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया और करीब 520 करोड़ रुपये के आस-पास की बुकिंग की गई. यह आंकड़ा एक्सपो की सफलता का जीवंत प्रमाण है, जो यह दर्शाता है कि स्थानीय उद्योगपतियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर था.
भविष्य की योजनाएं
ऑटो कलस्टर के प्रबंध निदेशक एस. एन. ठाकुर और एसिया के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल ने कहा कि भविष्य में वे आदित्यपुर के उद्योगपतियों के लिए और भी बेहतर तरीके से और अधिक संख्या में देश के विभिन्न हिस्सों से मशीनों और नई तकनीकों से संबंधित उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे. उनका उद्देश्य है कि वे उद्योग जगत के लिए और भी प्रभावशाली और लाभकारी एक्सपो आयोजित करें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।