उदित वाणी, जमशेदपुर: आज दिनांक 09 अप्रैल 2025 को एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता डॉ पवन पांडेय के नेतृत्व में एनसीपी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कार्यालय पहुँचा. प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त महोदय को पुष्पगुच्छ व शॉल भेंटकर सम्मानित किया.
सौहार्दपूर्ण वातावरण के लिए जताया आभार
डॉ पवन पांडेय ने बताया कि हाल ही में सम्पन्न हुए धार्मिक पर्व — ईद एवं रामनवमी — जिले में शांति, भाईचारे और सामंजस्य के साथ संपन्न हुए. इसके पीछे जिला प्रशासन की सजगता और समर्पणपूर्ण भूमिका रही. शहरवासियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन के हर सदस्य ने अपने पारिवारिक दायित्वों से ऊपर उठकर जनहित को प्राथमिकता दी.
समर्पण और सेवा का सम्मान
उन्होंने कहा कि त्योहार सभी के घर होते हैं, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए यह सुनिश्चित करते हैं कि शहर में हर नागरिक अपने त्योहारों को शांति और उल्लास के साथ मना सके. इसी भावना को सराहने हेतु एनसीपी पार्टी ने यह सम्मान समारोह आयोजित किया.
आरक्षी अधीक्षक को अगले दिन किया जाएगा सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान आरक्षी अधीक्षक क्षेत्र भ्रमण में होने के कारण उपस्थित नहीं हो सके. उन्हें अगले दिन सम्मानित किया जाएगा. सम्मान समारोह में डॉ पवन पांडेय के साथ अनवर हुसैन, तेजपाल सिंह टोनी, मोहम्मद रिजवान, इंद्रजीत सिंह और अनमोल दूबे उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।