उदित वाणी, जमशेदपुर: करीम सिटी कॉलेज के सोसायटी फॉर प्रमोशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर (स्पार्क) के द्वारा आयोजित सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रम ‘सतरंग-12’ के तीसरे दिन सुर संगम का आयोजन हुआ, जिसमें संगीत के महासंग्राम में छात्र-छात्राओं ने अपनी कला से पूरे कार्यक्रम को संगीतमय कर दिया. सुर संगत की प्रथम श्रेणी में शास्त्रीय संगीत, अर्ध शास्त्रीय संगीत, सूफी एवं गजल शामिल थे.
इस प्रतियोगिता में निर्णायक के तौर पर जमशेदपुर के प्रतिष्ठित संगीतकार एवं गायक नीलांजन मित्रा उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी गायन कला का बेहद अच्छा प्रदर्शन किया। शास्त्रीय संगीत में धृतिमान मंडल को प्रथम पुरस्कार मिला जिसने ‘हंस ध्वनि’ राग पेश किया तथा द्वितीय पुरस्कार आदित्य कुमार को मिला जिसने राग ‘मारवा’ सुनाया.
गजल प्रतियोगिता में भी धृतिमान मंडल को प्रथम पुरस्कार तथा आदित्य कुमार को द्वितीय पुरस्कार और सूफी संगीत प्रतियोगिता में प्रेरणा पांडे को प्रथम पुरस्कार मिला जिसने “दमा दम मस्त कलंदर” प्रस्तुत किया और द्वितीय पुरस्कार कविषेक कालिंदी को दिया गया.
कार्यक्रम के अंत में निर्णायक नीलांजन मित्रा ने सभा में मन्ना डे का गाया हुआ प्रसिद्ध गीत ‘लागा चुनरी में दाग’ सुनाकर सभा को आनंदित कर दिया। सुर संगत में कॉलेज के संगीत शिक्षक चंदन ब्रह्मा तथा तबला वादक जितेश सहाय का विशेष योगदान रहा.
इस से पूर्व कार्यक्रम के पहले सत्र में विजनेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी प्रतिभागियों को अपने इनोवेशन या बिजनेस मॉडल को एक वीडियो अथवा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए प्रस्तुत करना था. इस प्रतियोगिता में निर्णायक के तौर पर उर्दू विभाग के सहायक प्रोफेसर सैयद बद्र अहमद एवं भौतिक विज्ञान विभाग के प्रमुख प्रोफ़ेसर डॉ. मोहम्मद तुफैल अहमद उपस्थित रहे.
सभी प्रतिभागियों के प्रस्तुतीकरण एक से बढ़कर एक थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंकित जायसवाल, द्वितीय स्थान अदिति और अपूर्व ने प्राप्त किया. साथ ही स्नेहा और गौरव को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. विजनेस एवं सुर संगत के फाइनल में स्पार्क के संयोजक डॉ एस.एम याहिया इब्राहिम, मुख्य आयोजक सचिव मनीष मुखी, सहायक आयोजक सचिव उज्जवला मालविका, साहित्यिक सचिव कहकशां खानम, सांस्कृतिक सचिव अलीशा अली, एचआर सचिव सलोनी कुमारी एवं स्पार्क कमिटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे.
कार्यक्रम का समापन भैरी साईं वल्लिका ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए किया. कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने का कार्यभार सैयद साजिद परवेज मनीष मुखी एवं कहकशां खानम पर था जबकि मंच संचालन रूमैसा महबूब एवं सूर्यम ज्योतिमय ने किया.
दिल्ली की टीम ने करीम सिटी का किया निरीक्षण
न्यूपा (नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल प्लानिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन) की टीम ने बुधवार को करीम सिटी कॉलेज का सर्वे किया. इस टीम में पूजा सिंह और अंजलि कुजूर शामिल थी, जो दिल्ली से जमशेदपुर पहुंची थी. टीम ने करीम सिटी कॉलेज का निरीक्षण किया. यहां की लाइब्रेरी, रीडिंग रूम, वर्चुअल लाइब्रेरी तथा विभिन्न विभागों को देखा. टीम ने स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं से बात की और एक प्रश्नावली को भरवाया. कॉलेज का दौरा करने के बाद सर्वे टीम काफी संतुष्ट दिखी और कॉलेज की व्यवस्था को सराहा. यह टीम झारखंड में करीम सिटी कॉलेज के अलावा गोस्सनर कॉलेज रांची, मारवाड़ी कॉलेज रांची, सेंट जेवियर कॉलेज रांची तथा चास कॉलेज चास को भी सर्वे करेगी. टीम इस सर्वे की रिपोर्ट शिक्षा मंत्रालय को देगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।