उदित वाणी, जमशेदपुर: बहरागोड़ा वन विश्रामागार में मंगलवार को सांसद विद्युत वरण महतो ने प्रखंड के 26 पंचायतों के कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम की शुरुआत धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया.
सीधा संवाद कार्यक्रम में आगामी 20 नवंबर को बहरागोड़ा में सांसद कार्यालय खोलने के संबध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. सीधा संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि बहरागोड़ा में कार्यालय खुल जाने से आम जनता से संवाद कायम करने में सुविधा होगी तथा ग्रामीणों की समस्याओं का निदान होगा.
सीधा संवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष चंडी चरण साव, चित्तरंजन देहुरी, पूर्व जिला परिषद सदस्य अर्जुन पूर्ती, चुनू माहाली, परमेश्वर हेंब्रम, बबलू साव, गौरव पुष्टि, नंदलाल सिंह, चीकू गोस्वामी, शिशिर महतो, परेश सिंह, चिनमय नायक, रोहित कुईला, मल्लिका हेंब्रम सहित विभिन्न पंचायतों के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।