उदित वाणी जमशेदपुर: फिल्म रिव्यू में आज बात करेंगे आज ही रिलीज़ हुई फ़िल्म I want to talk की. सबसे पहले बात करेंगे फिल्म के कास्ट & क्रू की, फिल्म में अभिषेक बच्चन,अहिल्या बामरू और जॉनी लिवर नजर आएंगे.
फिल्म के निर्देशक सूजित सिरकर एवं निर्माता रॉनी लाहिरी व शील कुमार हैं. डायलॉग लिखा है रितेश शाह ने.
फिल्म समीक्षा:
सूजित सिरकार की हालिया रिलीज I Want to Talk . यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो अपने जीवन के सबसे कठिन समय में से गुजर रहा है और वह अपने परिवार और दोस्तों से बात करना चाहता है.
कभी-कभी जीवन हमें दूसरा मौका देता है. और अमेरिका में बसे अर्जुन (अभिषेक बच्चन) के लिए, जो अमेरिकी सपने की तलाश में है, यह अपने जीवन के कीमती रिश्तों को फिर से खोजने और अपनाने का अवसर है.
सुजीत सिरकर ने अपनी कहानी के माध्यम से एक भावनात्मक यात्रा तैयार की है, जो मनोरंजक कथा के साथ हमें जीवन के क्षणभंगुर पलों की सच्ची कीमत को समझने के लिए प्रेरित करती है, और हमें हर पल को संजोने का सीख देती है. यह कहानी जीवन की हर दिन की खुशियों का जश्न मनाती है.
अभिषेक बच्चन ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है. उन्होंने अपने किरदार को बहुत ही अच्छी तरह से निभाया है. फिल्म में अभिषेक बच्चन अपनी पिछली फिल्मों से काफी अलग लुक में नजर आएंगे. जूनियर बच्चन को काफी मोटा और निकली हुई तोंद के साथ दिखाया गया है.
कुल मिलाकर, I Want to Talk एक ऐसी फिल्म है जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी. अभिषेक बच्चन की अदाकारी इस फिल्म को एक नए स्तर पर पहुंचाती है. अगर आप एक अच्छी फिल्म देखना चाहते हैं, शहर के मिराज सिनेमा एवं PJP Cinepolis में इसका लुफ्त उठा सकते है.
रेटिंग: 2/5
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।