उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर को-आपरेटिव कालेज और वर्कर्स कालेज के बीच शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ाने के उद्येश्य से दोनों शैक्षणिक संस्थानों के बीच सोमवार को एमओयू हुआ.
एमओयू पर हस्ताक्षर को-आपरेटिव कालेज के प्रिंसिपल डा. अमर सिंह, वर्कर्स कालेज के प्रिंसिपल डा. एसपी महालिक ने किए. मौके पर को-आपरेटिव कालेज के आईक्यूएसी कोर्डिनेटर डा. नीता सिन्हा, परीक्षा नियंत्रक डा. भूषण कुमार, बर्सर अशोक रवानी उपस्थित थे. इस संबंध में जानकारी देते हुए डा. एसपी महालिक व डा. अमर सिंह ने बताया कि दोनों कालेजों के छात्रों के बीच बॉलीबाल 23 फरवरी को को-आपरेटिव कालेज में होगा.
एमओयू के अनुसार खेलकूद के साथ-साथ कालेज के शिक्षक भी दोनों संस्थानों में जाकर पढ़ाएंगे. शैक्षणिक बाधाओं को दूर करने में दोनों कालेज मिलकर कार्य करेंगे.
जमशेदपुर को आपरेटिव कालेज में वर्तमान समय में दूसरे संस्थानों के साथ एमओयू करने में काफी सक्रिय हो गया हे. इसका मुख्य उदेश्य है कि महाविद्वयालय के शैक्षणिक से अन्य गतिविधि को बढाया जा सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।