दो दिन अंग्रेजी में होगी प्रार्थना तो सुविचार भी रोज बच्चों को सुनाया जाएगा
उदित वाणी, जमशेदपुर: सरकारी स्कूलों के प्रार्थना सत्र में बहुत कुछ बदलाव लाया जाने वाला है. अब नये नियमों के तहत सराकारी स्कूलों के बच्चे न सिर्फ स्कूल शुरू होते ही एसेंबली में प्रार्थना करेंगे, बल्कि इसके साथ ही संविधान की प्रस्तावना भी प्रत्येक दिन दोहराएंगे. इस बाबद आदेश जारी कर दिया गया है.
नए आदेश के मुताबिक प्रात:कालीन सबा की समय सारणी भी निर्धारित कर दी गई है. इसमें पहले एसेंबली पांच मिनट की होगी. इसके बाद प्राथना गीत गाया जाएगा. यह चार मिनट का होगा. इसके बाद दो मिनट की अवधि राष्ट्रीय गीत गाने के लिए होगी. इसके उपरांत दो मिनट संविधान की प्रस्तावना पढ़ी जाएगी.
यह रोजाना कार्यक्रम होगा. राज्य पिरयोजना निदेशक ने इस बाबत निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय भेज दिया है. इन सबके अतिरिक्त प्रात:कालीन सभा में एक मिनट के लिए एजा का सुविचार भी सुनाया जाएगा तो वहीं तीन मिनट के लिए मुख्य समाचार भी बच्चों को बताए जाएंगे.
इसके अलावा तीन मिनट की प्रश्नोत्तरी भी होगी. एक मिनट का समय राष्ट्रीय गान के लिए दिया जाएगा. इसके बाद प्रात:कालीन सभा का विसर्जन किया जाएगा. उक्त आदेश को सभी सरकारी स्कूलों में हर हाल में लागू करने के लिए कहा गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस बाबद निर्देश स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को भेज कर इसे लागू करने के निर्देश जारी किए हैं.
इन दिनों सरकारी स्कूलों में इसी के अनुसीर सुबह की सभा शुरू हो रही है. इसके लिए प्रार्थना गीत भी नोटिफिकेशन के साथ ही इंगिल्श प्रार्थना गीत भी उन्हें सौंप दिया गया.
अब हिंदी के साथ दो दिन अंग्रेजी में भी प्रार्थना
सरकारी स्कूलों में अब हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा में भी प्रार्थना सभा होगी. राज्य शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों को इस बाबत तैयारियां रखने के निर्देश जारी किए हैं. सप्ताह के 4 दिन हिंदी और दो दिन अंग्रेजी भाषा में प्रार्थना सभा स्कूलों के रूटीन में शामिल होगी.
परिषद की ओर से कहा गया कि विश्व स्तर पर अंग्रेजी की महत्ता को देखते हुए और विद्यार्थियों में अंग्रेजी भाषा के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए प्रार्थना सभा में बदलाव किया जाएगा. हिंदी के अलावा सप्ताह में दो या तीन दिन अंग्रेजी भाषा में भी प्रार्थना सभा होगी.
स्कूल के प्रिंसिपल को अंग्रेजी भाषा में प्रार्थना से विद्यार्थियों को अवगत कराने को कहा गया है. वहीं, प्रार्थना सभा के दौरान विद्यार्थी जिस प्रार्थना को गाएंगे, उसका भी पत्र में उल्लेख किया गया है. जिस दिन अंग्रेजी में प्रार्थनासभा होगी, उस दिन असेंबली, पीटी सहित सभी गतिविधियां अंग्रेजी में ही संचालित होंगी.
कोविड के कारण स्कूलों में प्रार्थना सभा पर रोक है. गर्मी की छुट्टियों के बाद इसे स्कूलों में लागू किया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।