the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमशेदपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के पक्ष में प्रचार करने के लिए कल 19 मई रविवार को घाटशिला आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के रूप में उनकी यह पहली घाटशिला यात्रा है। मउभंडार ताम्र मैदान में दिन 11:00 बजे उनकी सभा होनी है।
प्रधानमंत्री की सभा के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम हो रहे हैं। विशाल पंडाल बन रहा है। भाजपा नेता की है कि प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी सभा में घाटशिला और आसपास के इलाकों के एक लाख से ज्यादा लोग जुड़ेंगे।
घाटशिला के मउभंडार ताम्र मैदान को सुरक्षित करने के लिये जिला प्रशासन और प्रधानमंत्री की सुरक्षा एजेंसी एसपीजी द्वारा शनिवार को विशेष इंतजाम किए गए।
सभा स्थल की गहन जांच की जा रही है। जांच मेटल डिडेक्ट और स्कॉट डॉग से हो रही है ।
इससे साथ ही मैदान में तीन लेयर में भव्य पंडाल बनाने का काम भी अंतिम चरण में है। जिला प्रशासन के अधिकारी , मेडिकल टीम समेत सैकड़ों लोग समय से पहले अपने अपने काम को पूरा करने में लगे हैं।
बताया जाता है कि करीब साढ़े तीन दशक के बाद देश के प्रधानमंत्री की चुनावी सभा ग्रामीण इलाके के घाटशिला में हो रही है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री को देखने व सुनने ये लिये लोगों मे खासा उत्साह देखा जा रहा है। इससे पहले प्रधानमंत्री के रूप में राजीव गांधी ने किस मैदान में सभा को संबोधित किया था।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिये प्रदेश भाजपा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने कहा कि 19 मई को किसी भी हालत में कार्यक्रम स्थल पर दो घंटे पूर्व पहुंचने का प्रयास करें।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<