उदित वाणी जमशेदपुर : कपाली ओपी क्षेत्र में शनिवार रात बदमाशों ने केजीएन मेडिकल स्टोर में हथियार के बल पर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। रंगदारी की मांग पूरी नहीं होने पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी। घटना कपाली ओपी अंतर्गत पहला मोड़ के पास स्थित केजीएन मेडिकल स्टोर की है।
दुकानदार साहिल ने बताया कि रात करीब 10 बजे वे रोज की तरह दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे। तभी बाइक सवार पांच युवक दुकान में घुस आए और 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग करने लगे। जब इसका विरोध किया गया तो बदमाशों ने कमर से पिस्तौल निकालकर 4 से 5 राउंड फायरिंग कर दी।
फायरिंग से दुकानदार और उनके परिजन किसी तरह जान बचाकर भागे। इसके बाद बदमाशों ने दुकान में जमकर तोड़फोड़ की और गल्ला उठा कर करीब 40 से 45 हजार रुपये नकद और दो मोबाइल लेकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही कपाली ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और बदमाशों की पहचान में जुट गई है। पुलिस ने जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी की बात कही है। फिलहाल इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।