उदित वाणी जमशेदपुर : गोलमुरी पुलिस लाइन में भारत की सीमा लद्दाख में 21 अक्तूबर 1959 को देश की रक्षा करते हुए शहीद होने वाले जवानों की याद में शुक्रवार को संस्मरण दिवस मनाया गया. उस दिन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के उपाधीक्षक करम सिंह अपने बीस जवानों के साथ शहीद हो गए थे. पुलिस लाइन में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य रूप से सिटी एसपी के विजय शंकर, एएसपी शुभांशु जैन के अलावा शहर के अधिकांश थाना प्रभारी शामिल हुए थे.
शहीद के परिजनों को दिया गया सम्मान
गोलमुरी पुलिस लाइन में आयोजित सम्मान समारोह में शहीद होने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया. श्रद्धांजलि समारोह की शुरूआत परेड से की गयी उसके पश्चात मौके पर शहीदों के परिवार के लोगों को भी आमंत्रित किया गया था. शहीद के परिवार के सदस्यों से पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे उनके हर सुख-दुख में उनके साथ खरे रहेंगे और हर संभव मदद करने की भी बात कही।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।