# दिग्गजों के बीच मची होड़, एक दल से कई दावेदार आ रहे सामने
# दलीय आधार पर चुनाव न होने से पार्टियों के सामने भी धर्मसंकट
उदित वाणी, जमशेदपुर: मानगो नगर निगम में मेयर पद के लिए प्रत्यक्ष चुनाव होना है यानी मतदाता सीधे मेयर को चुनेंगे. यही कारण है कि मेयर पद के लिए विभिन्न दलों या स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़े दिग्गजों ने अपना पत्ता खोलना शुरू कर दिया है.
ऐसे दिग्गजों की संख्या दर्जन भर बताई जा रही जो मेयर का चुनाव लडऩे को लेकर गंभीर हैं. कहा जा सकता है कि मेयर पद के लिए एक अनार सौ बीमार वाली कहावत चरितार्थ होती दिख रही है. स्थिति यह कि ऐसे दिग्गजों ने अभी से ताल ठोंकना शुरू भी कर दिया है. अभी सबसे ज्यादा चर्चा स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की पत्नी सुधा गुप्ता की है.
बन्ना ने अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाने का ऐलान कर न सिर्फ सियासी पारा चढ़ा दिया है बल्कि कांग्रेस के भीतर ही कई वैसे नेताओं की नींद उड़ा दी है जो मेयर पद के लिए खुद को प्रत्याशी बनाये जाने को लेकर उम्मीद पाले हुए थे या जो किसी खास समुदाय के प्रत्याशी को बन्ना की ओर से समर्थन दिए जाने की आस लगाए बैठे थे.
दूसरी ओर अभी से खुद को हेवीवेड कैंडिडेट के रूप में प्रस्तुत करने में जुटे कई दावेदारों ने मुहल्लों में जाकर अपने पक्ष में हवा बनाने का काम प्रारंभ कर दिया है.
कांग्रेस व झामुमो के नेता हुए सक्रिय
सत्ताधारी दलों कांग्रेस और झामुमो के नेता मानगो में मेयर पद के लिए ताल ठोंक रहे हैं. कांग्रेस में विधायक सह मंत्री बन्ना गुप्ता की पत्नी का नाम सामने आने के बाद कांग्रेस के आफताब सिद्धिकी, पप्पु सिंह और फिरोज खान सरीखे नेता खुलकर कहने लगे हैं कि मानगो ने बन्ना को विधायक का चुनाव जिताया, अब बन्ना की बारी है कि वे मानगो निवासी किसी व्यक्ति को मेयर बनवाएं.
फिरोज खान अपनी पत्नी जेबा खान के लिए फिल्डिंग कर रहे हैं वहीं झामुमो नेता बाबर खान भी अपनी पत्नी को मेयर पद का उम्मीदवार बनाना चाहते हैं. वहीं पप्पु सिंह स्वंय मेयर बनने की रेस में है तो आफताब अहमद सिद्धिकी अपने परम मित्र व बिल्डर झुन्ना खान के पक्ष में कई माह पहले से ही महौल बनाने की कोशिश में हैं.
कांग्रेस से संभावित उम्मीदवार
# सुधा गुप्ता (बन्ना गुप्ता की पत्नी)
# जेबा खान (फिरोज खान की पत्नी)
# झुन्ना खान (आफताब सिद्धिकी के मित्र)
# पप्पु सिंह (कांग्रेस नेता)
झामुमो के संभावित उम्मीदवार
# बाबर खान या बाबर खान की पत्नी
# शेख बदरुद्दीन या उनका बेटा
# योगेन्द्र कुमार निराला या उनका पुत्र
भाजपा नेता भी संगठन में दे रहे आवेदन
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी मेयर चुनाव को लेकर महौल बनाना प्रारंभ कर दिया है. कोई होर्डिंग व पोस्टर में दिख रहा तो कोई साल भर पहले से ही लोगों के बीच जाकर अपनी उम्मीदवारी पक्की करने में लगा हैं.
मानगो मंडल अध्यक्ष विनोद राय के समक्ष शिवप्रकाश शर्मा और धर्मेन्द्र प्रसाद ने तो बकायदा आवेदन देकर पार्टी का समर्थन मांगा है वहीं विकास सिंह, नीरज सिंह व शंभु चौधरी को भी भाजपा संगठन से समर्थन की उम्मीद हैं.
भाजपा से संभावित उम्मीदवार
# विकास सिंह
# नीरज सिंह
# शिवप्रकाश शर्मा
# धर्मेन्द्र प्रसाद
# शंभु चौधरी
मानगो विकास समिति के अध्यक्ष भी कर रहे दावा
मानगो विकास समिति के अध्यक्ष ओंकारनाथ सिंह ने भी मेयर पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है उन्होंने कहा कि मैं विगत कई वर्षो से मानगो विकास समिति के अध्यक्ष के तौर पर मानगो वासियों की सेवा करता आ रहा हूं.
यहां के लोग इसका पुरस्कार मुझे अवश्य देंगे. ओंकार को विश्वास है कि वे 24 गुणा सात के मोड में जिस तरह से लोगों की सेवा को तत्पर रहते हैं, उसका फायदा उन्हें मेयर के चुनाव में मिलेगा. उनकी सेवा के मुरीद लोगों को कहना है कि ओंकार में वे सारे गुण हैं जो किसी मेयर में होने चाहिए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।