उदित वाणी, जमशेदपुर: मानगो में कचरा उठाव की समस्या दिन-ब-दिन विकराल होती जा रही है. इलाके की मुख्य सड़कों के साथ-साथ गली-मोहल्लों में भी कचरे का ढेर लगा हुआ है. यहां की 5 लाख की आबादी इस समस्या से बेहाल है. कचरे के बढ़ते ढेर के कारण सड़कें संकीर्ण हो गई हैं और स्थानीय लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. पिछले 20 दिनों से कचरे का उठाव नहीं हुआ है, जिसके कारण स्थिति बदतर होती जा रही है.
नगर निगम की लापरवाही और डंपिंग स्थल की कमी
मानगो नगर निगम को अब तक कचरा डंप करने के लिए कोई स्थायी स्थान नहीं मिल पाया है, जिससे कचरा उठाने की प्रक्रिया प्रभावित हो रही है. स्थानीय लोग मानते हैं कि अधिकारियों को इस समस्या से कोई फर्क नहीं पड़ता, जबकि यह उनके स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता को गंभीर रूप से प्रभावित कर रहा है.
समाधान की दिशा में प्रयास और असफलता
जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन इस समस्या के समाधान में जुटे हुए हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस हल नहीं निकल पाया है. रविवार की सुबह चार गाड़ियों में कचरा उठाया गया, लेकिन डंपिंग स्थल की अनुपलब्धता के कारण आगे कचरा उठाव नहीं किया जा सका.
नगर निगम का आश्वासन
मानगो नगर निगम के उपनगर आयुक्त सुरेश यादव ने कहा कि कचरे की समस्या का समाधान जल्दी ही हो जाएगा. उन्होंने आश्वस्त किया कि वे इस मुद्दे पर लगातार प्रयास कर रहे हैं और जल्द ही स्थायी समाधान प्रदान किया जाएगा.
मानगो में कचरा उठाव की समस्या स्थानीय लोगों के जीवन को कठिन बना रही है. अधिकारियों द्वारा जल्द समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन जब तक कचरे के डंपिंग स्थल का उचित इंतजाम नहीं किया जाता, तब तक यह समस्या बनी रह सकती है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।