उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर के निवासियों के लिए एक खुशखबरी आई है. अब उन्हें बड़ी बीमारियों के इलाज के लिए दूर-दराज के अस्पतालों में जाने की जरूरत नहीं होगी. शहर में ही कैंसर, ह्रदय रोग और अन्य गंभीर बीमारियों का इलाज संभव हो सकेगा. दरअसल, जमशेदपुर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में एक नया अस्पताल बन रहा है, जिसमें जल्द ही इन बीमारियों का इलाज शुरू होगा.
10 मार्च को डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू
शनिवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज में एक विशेष बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 10 मार्च को विशेषज्ञ चिकित्सकों के चयन के लिए एक विशेष टीम गठित की जाएगी. डॉक्टरों की नियुक्ति इंटरव्यू के माध्यम से की जाएगी. पहले चरण में ओपीडी (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) सेवाएं शुरू की जाएंगी, जिसमें कैंसर विशेषज्ञ, न्यूरो फिजिशियन, न्यूरो सर्जन, किडनी और ह्रदय रोग विशेषज्ञों की नियुक्ति की जाएगी. ओपीडी शुरू होने के बाद, इनडोर और सर्जरी की सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी.
अस्पताल का संचालन और योजनाएं
इस नए अस्पताल का संचालन मुख्यमंत्री अबुआ स्वाथ्य योजना और आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री आरोग्य योजना के तहत किया जाएगा. अस्पताल के विकास के लिए मिलने वाली राशि का 75% हिस्सा अस्पताल संचालन में और 25% डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के प्रोत्साहन में खर्च किया जाएगा. स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को प्रति मरीज 200 रुपये और सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को प्रति मरीज 300 रुपये का भुगतान किया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।