उदित वाणी प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक महाकुंभ (Mahakumbh 2025) का आयोजन होगा. महाकुंभ नगर में तकरीबन 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है।
इस दौरान श्रद्धालुओं की साइबर सुरक्षा के भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 56 साइबर योद्धा तैनात किए जायेंगे। साइबर ठगों के खिलाफ एक्शन प्लान तैयार किया गया है।
श्रद्धालुओं को जागरूक करने के अलावा उन्हें एआई, डार्क वेबसाइट और सोशल मीडिया स्कैमर्स से बचाने के लिए महाकुंभ नगर के सभी थानों में Cyber Help Desk बनाये जा रहे है जिसमें साइबर पेट्रोलिंग के लिए एक्सपर्ट तैनात किए गए हैं। साइबर ठगों के फर्जी लिंक के हथियार महाकुंभ में नेस्तनाबूद कर दिए जाएंगे। चुनिंदा एक्सपर्ट की टीम ने फिलहाल 50 वेबसाइटों को अपने रडार पर लेकर उनके खिलाफ कार्यवाही भी शुरू कर दी है।
मेला क्षेत्र के साथ ही पूरे प्रयागराज में जगह-जगह वैरिएबल मैसेजिंग डिस्प्ले (VMD) पर फिल्म के साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी साइबर सिक्योरिटी को लेकर श्रद्धालुओं को जागरूक किया जायेगा।
पहली बार दिव्य और भव्य के साथ-साथ डिजिटल महाकुंभ की योजना तैयार की गई है जिसके तहत बेहद हाईटेक इंतजाम किए जा रहे हैं।महाकुंभ मेले से संबंधित जानकारी के लिए 1920 नंबर भी जारी किया गया है। इसके साथ-साथ सरकारी वेबसाइट (जिनमें gov.in लगा हो) का इस्तेमाल कर सकते हैं।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।