- अपने बैचमेट और शिक्षकों से मिलें, अपनी पुरानी यादों को संजोया
उदित वाणी, जमशेदपुर: लोयोला स्कूल का तीन दिवसीय प्लैटिनम जुबिली समारोह रविवार को समाप्त हो गया. अंतिम दिन देश भर से आए पूर्ववर्ती विद्यार्थियों के मिलन के नाम रहा. उन्होंने अपनी पुरानी यादों को ताजा किया और अपने बैचमेट के साथ ही शिक्षकों से मिलें. यही नहीं इस समारोह में लोयोला के पूर्व प्राचार्य भी शिरकत करने पहुंचे थे. स्कूल के प्राचार्य रहे फादर विक्टर मिस्क्विथ ने बताया कि स्कूल के 75 साल के सफर का गवाह बनना काफी शानदार अनुभव रहा.
इतने बड़े पैमाने पर कार्यक्रम का होना इस स्कूल की लोकप्रियता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन में पूर्ववर्ती विद्यार्थियों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही है. स्कूल की वाइस प्रिंसिपल जयंती शेषाद्री ने कहा कि इतना बड़ा आयोजन नहीं हो पाता, अगर पूर्ववर्ती विद्यार्थियों को सहयोग नहीं मिलता.
उन्होंने कहा कि यह लोयोला की समृद्ध विरासत और देश-दुनिया में फैले इसके विद्यार्थियों की ताकत को बताता है. रविवार को दोपहर के लंच के बाद कार्यक्रम का आधिकारिक समापन हुआ. उल्लेखनीय है कि इस तीन दिवसीय समारोह का शुभारंभ 16 दिसंबर को हुआ था. इस दिन लोयोला के विद्यार्थियों ने काबुलीवाला रिटर्न्स नाटक का मंचन किया था. दूसरे दिन सुबह में विभिन्न टॉक और पैनल डिस्कशन और शाम को बैंड का परफॉर्मेंस हुआ.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।