उदित वाणी, जमशेदपुर: भारत सरकार के खेल मंत्रालय के तहत नेहरू युवा केंद्र, सरायकेला-खरसावां युवा कार्यक्रम द्वारा कटिया स्टेडियम में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस आयोजन में स्थानीय युवाओं ने खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रमुख लोग
कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दीनबंधु महतो, सोमरा हांसदा, रुदिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ज्योतिलाल माहली, रुदिया पंचायत के उपमुखिया कर्मू सिंह सरदार, गोपाल मार्डी और अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.
प्रतियोगिता के परिणाम
लड़कों की फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कटिया ने प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान नारगाडीह ने प्राप्त किया. महिला कबड्डी में चांडिल ने प्रथम स्थान हासिल किया और नारगाडीह ग्रुप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
समाप्ति और भविष्य की दिशा
इस आयोजन ने क्षेत्रीय खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं को खेलों में प्रोत्साहित करने का महत्वपूर्ण कार्य किया. आयोजकों ने भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन की योजना बनाई है, ताकि युवा अपनी क्षमता को और अधिक बेहतर तरीके से प्रदर्शित कर सकें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।