उदित वाणी, जमशेदपुर : गुलमोहर हाई स्कूल, जमशेदपुर की कक्षा दो में अध्ययनरत होनहार छात्रा आद्रिशा ने लिटिल मिस इंडिया एशिया 2025 का खिताब जीतकर विद्यालय ही नहीं, बल्कि पूरे शहर का मान बढ़ाया है. यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता एम.वी. प्रोडक्शन्स द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर से 40 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया.
कठिन आठ चरणों को पार कर बनीं विजेता
आद्रिशा ने अपने आत्मविश्वास, बौद्धिक दक्षता और मंचीय गरिमा के बल पर कुल आठ कठिन चरणों को पार कर यह गौरवपूर्ण स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता में शामिल प्रमुख चरण थे:
साक्षात्कार राउंड
खेल प्रतिभा प्रदर्शन
टैलेंट राउंड
क्राउन फोटोशूट
राष्ट्रीय परिधान प्रस्तुति
रैम्प वॉक
टॉप 5 चयन
प्रश्नोत्तर दौर
राष्ट्रीय परिधान राउंड बना निर्णायक क्षण
प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण राष्ट्रीय परिधान राउंड रहा. इस चरण में आद्रिशा ने मोर की पोशाक में मंच पर पदार्पण किया और भारत की सांस्कृतिक विविधता को आत्मविश्वास और गरिमा के साथ प्रस्तुत किया. उनकी प्रस्तुति ने दर्शकों और निर्णायकों को समान रूप से मंत्रमुग्ध कर दिया.
उत्तर देने की शैली ने दिल जीता
फाइनल प्रश्नोत्तर राउंड में आद्रिशा ने जिस सहजता और आत्मविश्वास से उत्तर दिए, वह निर्णायकों के लिए अत्यंत प्रभावशाली रहा. इसी निर्णायक क्षण में उन्होंने अपने भीतर छिपे नेतृत्व और संप्रेषण कौशल का परिचय दिया.
विद्यालय में हर्ष और गौरव का वातावरण
इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में आद्रिशा को ₹2 लाख की नकद पुरस्कार राशि भी प्रदान की गई. गुलमोहर विद्यालय में इस विजय को लेकर उत्साह और गर्व का माहौल है. विद्यालय की मदर-टीचर और आद्रिशा की माँ अंकीता ने इस अवसर पर कहा, “हम अपने प्रधानाचार्य और उप-प्रधानाचार्या के प्रति आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने विद्यार्थियों को सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि सह-पाठयक्रम गतिविधियों में भी हिस्सा लेने के लिए सदैव प्रेरित किया. यह सफलता शिक्षकों के सतत मार्गदर्शन और समग्र शिक्षा दृष्टिकोण का परिणाम है.”
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।