उदित वाणी, जमशेदपुर: आज, 13 अप्रैल को बिष्टुपुर स्थित हिंदू पीठ में भारतीय जीवन बीमा निगम के मुख्य जीवन बीमा सलाहकार धर्मेंद्र कुमार ने अपनी पूरी टीम के साथ गणेश वंदना और आरती का आयोजन किया. इस अवसर पर उन्होंने गणेश जी के समक्ष उपस्थित होकर उनका आशीर्वाद लिया और समर्पण भाव से पूजा अर्चना की.
गणेश जी के सम्मुख सत्तव्रत
धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वर्ष 2023/24 में संस्था ने अच्छे कार्य किए हैं, जिसके बाद उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ गणेश जी के समक्ष उपस्थित होने का प्रण लिया था. इस कड़ी में आज उन्होंने हिंदू पीठ में गणेश भगवान विघ्नहर्ता की शरण में आकर गणेश वंदना की. उनके साथ उनकी पत्नी माला कुमारी भी उपस्थित थीं, और उनकी पूरी टीम के सदस्य इस कार्यक्रम में शामिल हुए.
हिंदू पीठ के अध्यक्ष को सम्मान
इस कार्यक्रम के दौरान धर्मेंद्र कुमार ने हिंदू पीठ के अध्यक्ष अरुण सिंह को अंग वस्त्र एवं पौधा स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया और उन्हें समाज के प्रति उनके निरंतर प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि रामनवमी के पर्व के दौरान उन्होंने जिला प्रशासन के साथ मिलकर शांतिपूर्ण कार्य किया, इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया गया.
कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन
कार्यक्रम के दौरान धर्मेंद्र कुमार ने अपनी टीम के सभी अभिकर्ताओं को उनके अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित किया और आने वाले वित्तीय वर्ष में बेहतर कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर मुख्य रूप से धर्मेंद्र कुमार, सीमा देवी, विनीता कुमारी, अंजली सिंह, माला कुमारी, रीना देवी, मुनीमा देवी, रोशनी साव, मामोनी गोराई, नीतू शर्मा, अर्चना शर्मा, सुरभि लता, गौतम शर्मा, बिनोद कुमार शर्मा, उषा कुमारी, उमाशंकर श्रीवास्तव, निर्मल राउत और अन्य अभिकर्ता उपस्थित थे.
गणेश जी से आशीर्वाद और प्रसाद ग्रहण
सभी उपस्थित सदस्यों ने भगवान गणेश की आरती की और उनके आशीर्वाद से प्रसाद ग्रहण किया. धर्मेंद्र कुमार ने सभी को धन्यवाद दिया और कार्यक्रम की सफलता के लिए गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।