उदित वाणी, जमशेदपुर: करीम सिटी कॉलेज के रसायन विज्ञान, गणित और भौतिकी विषय से बीएससी (ऑनर्स) के 17 छात्रों का चयन जिंदल स्टेनलेस स्टील लिमिटेड, जाजपुर (ओडिशा) द्वारा 11 फरवरी, 2023 को एक वर्चुअल प्लेसमेंट ड्राइव के तहत किया गया था.
सभी चयनित अभ्यर्थियों को 2.50 लाख प्रति वर्ष सीटीसी पैकेज प्रदान किया गया. सोमवार को कंपनी द्वारा सभी चयनित छात्रों को ऑफर लेटर प्रदान किया गया. चयनित छात्रों में शिव नारायण, विवेक कुमार, अजय भौमिक, रंजीत कुमार सिंह, मकबुल अंसारी, मनीष कुमार, मेघनाथ पाल, शिबशंकर मोदक, शाहबाज आलम, जानू किस्कू, शुभम कुमार दत्ता, अभिषेक कुमार, खोकन गौर, लक्ष्मी चरण सिंह, देबेन गोप, एमडी फरहान खान, मानस करण के नाम शामिल हैं.
इन छात्रों को ऑफर लेटर मिलने पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रियाज ने चयनित छात्रों को बधाई दी. वर्चुअल प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान डॉ. अनवर शहाब, मुख्य समन्वयक रोजगार संवर्धन इकाई, डॉ. जी विजयलक्ष्मी समन्वयक प्लेसमेंट सेल, डॉ. रश्मी अख्तर और प्लेसमेंट सेल के डॉ. आफताब आलम उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।