उदित वाणी जमशेदपुर : एमजीएम थाना अंतर्गत मुखियाडांगा स्थित स्क्रैप टाल में वेल्डिंग का कार्य करने के दौरान एक मजदूर की मौत होने के बाद परिवार के लोगों ने स्क्रैप टाल के संचालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. मामले में आरोपी न्यू उलीडीह टैंक रोड के रहने वाले टाल संचालक बिट्टू शर्मा उर्फ मोनु और मोनु के परिवार के सदस्यों को बनाया गया है.
घटना के बारे में बालीगुमा बगान एरिया की रहने वाली शकुंतला सोरेन ने बताया कि एक दिसंबर को बी सोरेन काम करने के लिये मुख्याडांगा स्क्रैप टाल में गया हुआ था. वेल्डिंग का काम करने के दौरान ही वहां पर वे गंभीर रूप से जल गये थे. घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि मजदूर को इलाज के लिये टीएमएच में भर्ती कराया गया था.
यहां पर इलाज के दौरान ही उसकी मौत 12 दिसंबर को हो गयी. इसके बाद परिवार के लोगों ने 15 दिसंबर को एमजीएम थाने में टाल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया. घटना के संबंध में परिवार के लोगों ने स्क्रैप टाल संचालक पर जबरन काम कराने और जलाकर मार देने का आरोप लगाते हुये थाने में मामला दर्ज कराया है. इधर पुलिस का कहना है कि अबतक जांच में यह बात सामने आयी है कि शार्ट-सर्किट से मजदूर की मौत हुई, लेकिन परिवार के लोग जलाकर मारने का आरोप लगा रहे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।