the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ की जिला शाखा, पूर्वी सिंहभूम के तत्वाधान में 37वाँ कुम्हार महासम्मेलन 20 नम्बर को आदिवासी एसोसिएशन हॉल,सीतारामडेरा में होने जा रहा है.
शनिवार की सुबह प्रजापति भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में महासंघ के जिलाध्यक्ष इंद्र देव प्रसाद ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कोरोनाकाल से शिथिल पड़ी संगठन को गतिमान करना, दूसरे राज्यों के जनप्रतिनिधियों एवम कुम्हार समाज के नेताओं के बीच समन्वय स्थापित करना, राजनैतिक भागीदारी हेतु प्रयत्नशील रहना, कुम्हार जाती को आदिवासी की सूची में शामिल करना, झारखंड में 27 प्रतिशत आरक्षण लागू सहित अच्छे रैंक के ऑफीसर बनने हेतु विद्यार्थियों को तैयारी हेतु प्रेरित करना है.
कुम्हार महासम्मेलन में देश भर के दिग्गज मौजूद होंगे, जिनमे मुख्य रूप से उत्तरप्रदेश के मंत्री धर्मवीर प्रजापति, गुजरात के राज्यसभा सांसद दिनेश चंद्र प्रजापति, उत्तरप्रदेश के माननीय विधायक मनोज प्रजापति,राष्ट्रीय महामंत्री गोवर्धन भाई चौहान,राष्ट्रीय प्रवक्ता इंद्रजीत वर्मा, दानी प्रजापति, लक्ष्मी देवी,पूर्व बेरमो विधायक योगेश्वर महतो,पूर्व झारखंड माटी कला बोर्ड अध्यक्ष चंद्र प्रजापति समेत अन्य लोग मौजूद रहेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<