उदित वाणी, घाटशिला: कोल्हान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (टाकू) का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में राजभवन पहुंचा और कुलाधिपति से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने कोल्हान विश्वविद्यालय के शिक्षकों समेत झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों से संबंधित समस्याओं को उनके सामने रखा.
प्रतिनिधिमंडल ने विशेष रूप से इन मुद्दों पर चर्चा की:
- सरकारीअवकाशों में कटौती
- 2008केशिक्षकों के लंबित प्रमोशन
- कुलपतिकी नियुक्ति संबंधी समस्याएं
महामहिम से इन समस्याओं का जल्द समाधान करने की अपील की गई. कुलाधिपति ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि नई सरकार के गठन के बाद इन मुद्दों पर गंभीरता से विचार कर समाधान का प्रयास किया जाएगा.
प्रतिनिधिमंडल के सदस्य:
प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार सिंह के साथ महासचिव इंदल पासवान, डॉ. रंजीत कर्ण, और प्रो. सुभाष चंद्र दास शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।