उदित वाणी, जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्र संघ उपसचिव बीरेंद्र कुमार ने करीम सिटी कॉलेज प्रशासन के द्वारा कॉपरेटिव कॉलेज बीएड की दिव्यांग छात्रा के साथ दुर्व्यवहार एवं जमशेदपुर को-ऑपरेटिव महाविद्यालय की अभद्र टिप्पणी के खिलाफ कुलपति गंगाधर पांडा से शिकायत की है. इस लेकर कुलपति को एक मांगपत्र सौंप मानसिक शोषण के आरोप भी लगाए गए हैं.
छात्रों ने आरोप लगाया कि पहले परीक्षा के दिन उचित पार्किंग स्पेस होने के बावजूद कॉलेज के कैंपस में पार्किंग नहीं करने दिया गया. इसके साथ ही दिव्यांग छात्रा के साथ दुर्व्यवहार किया गया और उसका पेपर छीनते हुए उसे खरी-खोटी सुनाई गई.
कहा गया कि हर परीक्षा में उसे 15 मिनट एक्स्ट्रा टाइम दिया जाता है, लेकिन शिक्षक कुछ भी सुनने के पक्ष में ही नहीं थे. इसके अलावा छात्रों ने अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया. कहा गया कि उन्हें परीक्षा निरीक्षक द्वारा कहा जाता है कि तुम लोग को-ऑपरेटिव कॉलेज से हो इस लिए ये लक्षण है.
हमलोग जानते हैं कि तुमलोग कितना पढ़ते हो। हद में रहना नहीं तो एक्सपेल कर दूंगा. इसके साथ ही साथ इनके द्वारा जांच के नाम पर बच्चों समय बरबाद किया जाता है.
छात्र संघ ने आरोप लगाया कि करीम सिटी की शिक्षिका ऋतुराज तिग्गा बच्चों को शांति से परीक्षा नहीं देने देती हैं. उनके द्वारा अकारण ही टीका-टिप्पणी की जाती है. छात्र नेता वीरेंद्र कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा बार-बार प्राइवेट कॉलेजों में परीक्षा सेंटर दी जाती है, जहां के शिक्षकों का छात्रों के प्रति नजरिया गलत होता है.
उन्होंने कहा कि मामले में जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो छात्र और छात्र संघ द्वारा महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।