उदित वाणी, जमशेदपुर: कदमा भाटिया बस्ती स्थित जोगमाया काली मंदिर में आज मार्गशीर्ष अमावस्या के अवसर पर विशेष काली पूजा का आयोजन किया गया. इस पूजा में माँ काली की विधिपूर्वक पूजा अर्चना की गई.
पूजा की शुरुआत और महत्व
पूजा की शुरुआत कदमा सती घाट से जल लाकर कलश स्थापना से हुई. इस दौरान मंदिर के प्रधान पुरोहित और तंत्रसाधना के सिद्ध ज्योतिष आचार्य प्रजेश भट्टाचार्जी ने श्रद्धालुओं को मार्गशीर्ष अमावस्या के महत्व के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि मार्गशीर्ष महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मार्गशीर्ष अमावस्या कहा जाता है. इसे अगहन अमावस्या और पितृ अमावस्या भी कहा जाता है.
पूजा विधि और आरती
इसके बाद चंडी पाठ के साथ पूजा की शुरुआत की गई. संध्या समय में देवी माँ की 108 दीपों से आरती की गई. इसके बाद 108 बेल पत्तों से यज्ञ आयोजित किया गया और श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और माँ काली के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की.
समाप्ति और श्रद्धालुओं की उपस्थिति
इस धार्मिक आयोजन में मंदिर के श्रद्धालुओं के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्रों से भी लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए. पूजा के माध्यम से श्रद्धालुओं ने माँ काली से सुख, समृद्धि और आशीर्वाद की प्राप्ति की कामना की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।