विधानसभा चुनाव की समीक्षा बैठक में उपस्थित झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सहित सभी जोन के पदाधिकारी
उदित वाणी मुसाबनी: झामुमो मुसाबनी प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार को सुरदा क्रॉसिंग में पांचों जोन प्रभारी और वरिष्ठ नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में 13 नवंबर को हुए मतदान की समीक्षा की गई, और प्रखंड क्षेत्र के सभी जोन प्रभारी एवं बूथ प्रभारी से बूथवार रिपोर्ट ली गई.
जोन प्रभारी से प्राप्त मतदान रिपोर्ट के आधार पर झामुमो के वरिष्ठ नेताओं ने मुसाबनी प्रखंड से पार्टी प्रत्याशी रामदास सोरेन के पक्ष में 40,000 मत प्राप्त करने का दावा किया.
बैठक में महिला टीम को उनके सक्रिय योगदान के लिए बधाई दी गई और चुनाव में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए आभार व्यक्त किया गया। बैठक का संचालन प्रखंड सचिव सोमाय सोरेन ने किया.
इस बैठक में मुख्य रूप से झामुमो जिला उपाध्यक्ष बाघराय मार्डी, गौरांग महाली, हरीश भकत, के. बी. फरीद, महिला नेत्री जोबा हांसदा, गीता माहाली, महिला मोर्चा अध्यक्ष मारिया दास, जिला उपाध्यक्ष पार्वती सिंह, गुमी बेसरा, सालगे टूडू, लोबिन सबर, सुरेश हांसदा, सुनील किस्कू, सोमाय टुडू, संजीवन पातर, कमल भट्टाचार्य, शिव राज सोरेन, बिक्रम मुर्मू, बिराम मुर्मू, राम चन्द्र मुर्मू, अर्जुन मार्डी, सुसेन कालिंदी, बासु सोरेन, बुधन सिंह बानरा, राकेश भकत, कान्हू मार्डी और अन्य कई झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.
बैठक का समापन ग्राम प्रधान प्रफ्फुल सोरेन ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।