- राजस्थान ने झारखंड को 11 रन से हराया
उदित वाणी, जमशेदपुर: बेंगलुुरू में सोमवार से शुरू हुए नेत्रहीन महिलाओं के तीसरे राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में झारखंड की टीम को हार का सामना करना पड़ा, हालांकि झारखंड की प्रीति लकड़ा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए प्लेयर ऑफ दी मैच का खिताब जीता. बेंगलुरू के सचिन तेंदुुलकर टर्फ ग्राउंड में हुए 16 ओवरों के इस मुकाबले में राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट गंवाकर 147 रन बनाए.
राजस्थान की ओर से सिमू दास ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए और एक चौका भी जड़ा. जवाब में खेलने उतरी झारखंड की टीम निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 136 रन ही बना सकी. इस तरह राजस्थान की टीम 11 रन से जीत गई. हालांकि झारखंड की ओर से प्रीति लकड़ा ने 47 गेंदों में मैच का एकमात्र अर्धशतक जड़ा (51 रन) और प्लेयर ऑफ दी मैच का खिताब जीत लिया.
झारखंड टीम : निधि कुमारी (उप कप्तान), एलन लकड़ा, रेणु गुप्ता, प्रीति लकड़ा, अलोदिया जोजो, विमला सांडिल (विकेटकीपर), मार्शा हांसदा, ममता कुमारी, रितिमा बोदरा, प्रभा कुमारी, गीता महतो (कप्तान)
आज के मैच
सुबह 9 बजे
गुजरात बनाम पश्चिम बंगाल -सचिन तेंदुुलकर टर्फ ग्राउंड,रामसागर (बेंगलुरू)
ओडि़शा बनाम झारखंड – क्रिकबिज क्रिकेट एकेडमी,चंदनपुर
आंध्रप्रदेश बनाम चंडीगढ़ – क्रिकबिज क्रिकेट एकेडमी, बानरघट्टा
केरल बनाम तमिलनाडुु – एल्टियोर स्पोट्र्स ग्रीन पार्क, डोमासांद्रा
दोपहर 1 बजे
कर्नाटक बनाम मध्य प्रदेश – सचिन तेंदुुलकर टर्फ ग्राउंड,रामसागर
राजस्थान बनाम हरियाणा – क्रिकबिज क्रिकेट एकेडमी,चंदनपुर
तेलंगाना बनाम महाराष्ट्र – क्रिकबिज क्रिकेट एकेडमी, बानरघट्टा
केरल बनाम असम – सचिन तेंदुुलकर टर्फ ग्राउंड,रामसागर
फाइनल मुकाबला
13 जनवरी को सुबह 10 बजे से एल्टियोर स्पोट्र्स ग्रीन पार्क, डोमासांद्रा में होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।